इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र से विस्थापित ग्रामीणों को जल्द मिलेगी क्षतिपूर्ति की बड़ी राशि
प्रति वयस्क सदस्य को भारत सरकार द्वारा 15 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,,- ,16 जुलाई 2024 को प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में जिले के इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र से विस्थापित ग्रामीणों हेतुक्षतिपूर्ति/मुआवजा की जानकारी वन विभाग इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के उप संचालक श्री संदीप बल्गा आईएफएस द्वारा दी गई। वर्तमान में प्रति परिवार के वयस्क सदस्यों हेतु प्रति सदस्य 15 लाख रुपए है।प्रारंभिक जानकारी अनुसार इस क्षेत्र में 22 गांव जो मुख्यतः भोपालपटनम अनुविभाग से संबंधित है इस संबंध में कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गई कि इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान्न की स्थापना 1981 में हुई तथा इसका उन्नयन इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के रूप में 2009 में किया गया। इतने लंबे कार्यकाल से इस क्षेत्र के वनवासी अपने अधिकारों से कतिपय कारणों से वंचित रहे किन्तु मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय के सुशासन तथा वन एवं प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देशों से इन वनवासियों का लंबित क्षतिपूर्ति हेतु शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिसके प्रथम चरण में संबंध में विस्तृत विज्ञापन भी प्रकाशित किया जाएगा जिससे इन गांवों के पूर्व निवासियों द्वारा अपने दस्तावेज आदि का राजस्व अधिकारी से अभिप्रमाणित कराने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।यह उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में यह कार्य नियत समय सीमा के भीतर संपादित किया जावेगा। लगभग 500 परिवारों के लगभग 2000 वयस्क सदस्य संख्या अनुसार प्रति वयस्क 15 लाख की राशि भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी जो लगभग 300 करोड़ होगी।शेष 56 ग्रामों के लिए द्वितीय चरण में ये योजना लागू होगी। इस क्षेत्र के वन वासियों से अनुरोध है कि वे अपने मूल दस्तावेज संभाल कर रखें।