*मोहला मानपुर:–एक पेड़ मां के नाम : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों के नाम पर वृक्षारोपण का आयोजन*

0
37

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर:—कलेक्टर एस.जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिले के सभी 890 आंगनबाड़ी केन्द्रों और आस पास के परिसर में 5000 पौधे लगाए गए इसी क्रम में ग्राम नाड़ेकल में जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम के तहत् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस अभियान में ग्राम की महिला समूहों, महिला मण्डल, ग्राम पंचायत स्तर की महतारी वंदन योजना से लाभान्वित सभी महिलाओं को एकत्र कर पानी के महत्ता जैसे स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, पानी का संचयन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा खराब पानी का अन्य उपयोग इत्यादि विषय में जानकारी दिया गया और फलदार पौधे जैसे- आम, अमरूद, आंवला, मुनगा, पपीता, केला, कटहल, अनार इत्यादि पौधों का वृक्षारोपण आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया गया।

साथ ही ग्राम पंचायत भोजटोला से आंगनबाड़ी केन्द्र के सभी बच्चों को स्वच्छ पेयजल अंतर्गत वाटर बॉटल प्रदाय किया गया एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रशाह मांडवी के द्वारा मोहला परियोजना आंगनबाड़ी केन्द्र में वृक्षारोपण किया गया। विधायक इन्द्र शाह मांडवी के द्वारा महतारी वंदन योजना की लाभान्वित महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान अंतर्गत शपथ भी दिलाया गया। वृक्षरोपण अभियान के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषक/फलदार वृक्षों के साथ ही कुपोषित व गर्भवती धात्री माताओं के घरों में भी वृक्षारोपण का अभियान प्रारंभ किया गया है इसके साथ ही महतारी वंदन के लाभार्थी महिलाओं से भी एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की गई है।

उल्लेखनीय है कि आज मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रो में जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला प्रशासन की टीम एवं विभागीय अमले के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगभग पांच हजार से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान सुपोषण की बात महतारी के साथ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया गया व सभी से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील भी की गई

उक्त कार्यक्रम में मोहला-मानपुर के विधायक इन्द्रशाह मण्डावी, खोरबहरा राम यादव (जिला भाजपा उपाध्यक्ष) गमिता लोन्हारे (जनपद उपाध्यक्ष) सत्यभामा सलामे (जनपद सदस्य) दीपिका सिंह राजपूत (जनपद सदस्य) इन्द्रासन पिस्दा (जनपद सदस्य) सुनीता जुरेशिया (जनपद सदस्य) ग्राम के प्रथम नागरिक सरपंच संतराम हिडामे समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी योगेश भगत सेक्टर सुपरवाईजर सुरैया कुरैशी उपस्थित थे सभी ने एक-एक पौधा आंगनबाड़ी परिसर में लगाया तथा इसे बचाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here