मनीष कौशिक मोहला
मोहला :–मोहला थाना क्षेत्र के तेलीटोला वार्ड पर सुबह करीब 10 बजे 10 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। जो खेलते-खेलते अचानक कहीं गुम हो गई। पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची के गुम हो जाने से परेशान परिजनों ने उसे तेलीटोला वा मोहला के आसपास के क्षेत्र में काफी खोजा लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली। इसके बाद बच्ची के माता-पिता मोहला थाना पुहंचे और बच्ची के गुम होने संबंधी दास्तान मोहला थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चंद्र को सुनाई। फरियादी माता-पिता की पूरी बात सुनने के बाद थाना प्रभारी कपिल देव चंद्र द्वारा उनकी बच्ची को जल्द से जल्द खोज निकालने का आश्वासन फरियादी माता-पिता को दिया और बच्ची की खोज में तत्काल अपने अमले को लगा दिया। पुलिस की टीमों द्वारा शहर की अलग-अलग जगहों पर गुम हुई बच्ची की खोज की गई । इसी बीच पुलिस को उक्त बच्ची गंडई में होने की सूचना मिली। थाना प्रभारी कपिल देव चंद्र ने तत्काल अपनी टीम गंडई के लिए रवाना की बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया इस प्रकार बच्ची की खोज में पुलिस द्वारा दिखाई गई सक्रियता से रिपोर्ट के महज चंद घंटों के भीतर ही पुलिस द्वारा गुम बच्ची को खोजकर उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है माता पिता को सकुशल जब बच्चा सौंपा गया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। अपने बच्चे को पाकर माता- पिता ने मोहला थाना प्रभारी कपिल देव चंद्र एवं उसके स्टाफ को धन्यवाद दिया।