* आहरण नहीं होने से मायूस होकर किसान घर वापस लौट गये ,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से मिले एटीएम कार्ड से एसबीआई के एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गूकोंदल:::::::::::::::::::::::::::: विकासखंड मुख्यालय दुर्गूकोंदल में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के खातेदार एटीएम से पैसे आहरण नहीं होने से मायूस होकर घर वापस लौट गये।
किसानों ने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्गूकोंदल से मिले एटीएम कार्ड से एसबीआई के एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्गूकोंदल के एटीएम बंद है।
बैंक के द्वारा ताला लगाया गया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में में भी 10हजार से अधिक राशि नहीं दी जा रही है।
किसान खुद की पैसे निकालने हफ्ते भर चक्कर लगा रहे हैं। किसानों कहा कि बंद पड़े एटीएम को सुधार कर पैसे डाला जाये ताकि किसान अपनी सुविधा अनुसार राशि आहरण कर सकें। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्गूकोंदल में पर्याप्त पैसे की व्यवस्था हो।
ताकि किसानों अपनी आवश्यकता अनुसार राशि आहरण करने में सुविधा हो।
10 से 20 हजार रूपये राशि बैंक के द्वारा दिये जाने से जिन किसानों को 50हजार या 1लाख रूपये की जरूरत पड़ने पर रोज बैंक आना पड़ता है।
किसानों की जरूरत के आधार पर एक ही बार राशि दी जाये। ताकि रोज बैंक की चक्कर काटना ना पड़े।