* पखांजूर क्षेत्र में अवैध गांजा बेचने वाला आरोपी पखांजूर पुलिस के हत्थे चढा*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
51

* पखांजूर क्षेत्र में अवैध गांजा बेचने वाला आरोपी पखांजूर पुलिस के हत्थे चढा*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

कांकेर:::::::::::::::::श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री आई. के. एलेसेला IPS के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री प्रशांत शुक्ला, एसडीओपी पखांजूर श्री रवि कुजूर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पखांजूर लक्ष्मण केवट के मार्गदर्शन में थाना पखांजूर के द्वारा दिनांक 02/03/2024 को पखांजूर पुलिस को सुचना मिला था कि ग्राम पीव्ही 25 का रहने वाला तपस मण्डल अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा तथा ब्रिकी कर रहा है कि सुचना पर उपनिरीक्षक प्रेम कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार कर आरोपी के फरार हो जाने की तथा मादक पदार्थ गांजा साक्ष्य को नष्ट किये जाने की पुर्ण संभावना पर तत्काल कार्यवाही हेतु रवाना होकर घेराबंदी कर आरोपी तपस मण्डल के घर बाड़ी में रेड कार्यवाही करने पर आरोपी के पास अवैध गांजा जैसा एक सफेद रंग की बोरी में कुल 5.95 किलोग्राम बजारू किमत करीबन 30000/ रूपये मिला, पूछताछ करने पर गांजा बेचना स्वीकार करने पर आरोपी तपस मण्डल पिता तरूण मण्डल उम्र 35 वर्ष ग्राम पीव्ही 25 रामकृष्णपुर थाना पखांजूर जिला- उ.ब. काकेर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल कांकेर दखिल किया गया है।

प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पखांजूर

निरीक्षक लक्ष्मण केवट, उपनिरीक्षक उपनिरीक्षक प्रेम कुमार झा, प्रधान आरक्षक 652 लिहेन्द्र देवांगन, आरक्षक 945 हरेन्द्र मौर्य, 797 डोमेश्वर यामले, महिला आरक्षक 170 अगसिया कोडोपी. 794 साजन सलाम का विशेष योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here