मनीष कौशिक मोहला
मोहला मानपुर :— सामरिक मुख्यालय 44वीं वाहिनी भा०ति०सी०पु० बल जिला-मोहला-मानपुर-अ० चौकी (छ.ग.) की द समवाय कोहका सी०ओ०बी० के अन्तर्गत आने वाले दूरगामी आदिवासी गाँव-पटेलपारा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम श्री राज कमल मलिक, उप सेनानी, श्री प्रवीन नरंजे, सहायक सेनानी व डॉ० सागर ओफालकर चिकित्सा अधिकारी तथा द समवाय के अन्य पदाधिकारियों/कर्मियों की देख-रेख में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर श्री खोमान भण्डारी टी०आई० कोहका तथा द समवाय कोहका सी०ओ०बी० के अन्तर्गत ग्राम-पटेलपारा के ग्राम उप सरपंच श्री नवल सिंह मंडावी, पटेल- श्री सगनु राम मंडावी तथा प्राथमिक पाठशाला के हैड मास्टर व सहायक शिक्षक शामिल रहे ।इस अवसर पर ग्रामवासियों को कृषि कार्यों में उपयोग होने वाले कृषि यंत्र व बिमारियों से बचाव हेतु पीने के पानी को साफ करने के लिए नॉन इलेक्ट्रिक वाटर फील्टर तथा महिलाओं के कौशल को बढाने के लिए सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।डॉ० सागर ओफालकर, चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में चिकित्सा परामर्श शिविर लगा कर गाँव के अलावा आस-पास के स्थानीय निवासियों तथा आवश्यकतानुसार दवाईयों वितरण की गयी तथा सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूक तथा गर्मियों के मौसम में होने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही अपनी साफ-सफाई व खान-पान के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया।