*ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे हैं….आज कुछ होनेवाला है ।आर एल कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
91

*ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे हैं….आज कुछ होनेवाला है ।आर एल कुलदीप की रिपोर्ट:-*

कांकेर …..

” ठेकेदार VS अधिकारी “….की लड़ाई अब सड़क तक पहुंच चुकी है और आज PWD विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के अलावा कुछ अन्य अधिकारी संघ घटना को लेकर पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच ” ज्ञापन ” देने की तैयारी कर रहे हैं …?
हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो वक्त बताएगा लेकिन राजनैतिक व प्रशासनिक गलियारों में इस बात की चर्चा जबरदस्त है की आज कुछ होने वाला है या फिर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी ताकि मामले को आगे बढ़ाया जायें या फिर रोक दिया जायें ..,,इसे लेकर PWD office में EE साहब के चैम्बर में जबरदस्त बैठक आहूत हो रहीं हैं जो एक ज्ञापन बनाकर कलेक्ट्रेट तक पैदल जा सकते हैं तो वहीं ठेकेदार संघ भी ” पिटाई व मारपीट ” को लेकर या ” कमीशन ” को लेकर एक बैठक कर सकता हैं !
खबर लिखे जाने तक PWD minister के नाम ज्ञापन का क्या हुआ नहीं मालूम पर मामले को निपटाने के लिए कुछ Political party के लोग लगे हैं .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here