राजमन नाग फरसगांव /कोण्डागांव
कोण्डागांव… केशकाल पुलिस थाना के नवपदस्त नगर निरीक्षक सौरभ उपाध्याय द्वारा आज द्वारा आज पत्रकारों से प्रथम परिचय बैठक के दौरान अपील की गई की आज के समय में साईबर क्राइम समाज में तेजी से पल-फूल रहा है जो कि समाज और परिवार के लिए बहुत ही घातक है हमारी छोटी सी चुक या लापरवाही हमारा बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है पहले आपराधिक घटनाओं में पैकेट मारी छोरी डकैती जैसे घटनाएं हुआ करती थी लेकिन आधुनिक युग में साइबर क्राइम के माध्यम से आम जनमानस को ठगी और लूट का शिकार बनाया जा रहा है
नगर निरीक्षक सौरभ उपाध्याय ने यह भी कहा साइबर क्राइम जैसे गंभीर अपराध से बचाव के लिए समाज को संचेत करते जागरूक करने की जवाबदेही समाज के हर जागरूक शिक्षित समझदार व्यक्ति की बनती है!
केशकाल के पत्रकारों ने नवपदस्त नगर निरीक्षक को केशकाल थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए आस्वस्थ किया कि हम पत्रकार आपके कामयाबी एवं उपलब्धि भरे कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हैं साथी सभी पत्रकार क्षेत्र में अमन और शांति के लिए पुलिस प्रशासन को इयत्ता संभव सहयोग प्रदान करते हुए पुलिस प्रशासन के जनहितैषी कार्यों को सफल सार्थक बनाने में अपना योगदान देंगे