ग्राम पंचायत पलना में विकासखंड स्तरीय बालकीड़ा प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ

0
125

न्यूज… राजमन नाग फरसगांव /कोडागांव

फरसगांव…. ग्राम पंचायत पलना मे चार दिवसीय विकासखंड स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद मोहन मांडवी की उपस्थिति में किया गया शपथ लेकर एवं गोला पेंक से शुभारंभ किया गया इस आयोजन में 50 संकुल के अंतर्गत आने वाले 16 जून के 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक पहुंचे हुए हैं इस आयोजन के शुभारंभ में विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलम जनपद अध्यक्ष शीष कुमारी सरपंच सांवली सलाम सचिव जागेश्वरी नाग सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंह प्रवीण सिंह बदेसा तरुण साना झारी सलाम हेमचंद देवांगन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कीड़ी नेताम सहायक शिक्षा अधिकारी एवं संयोजक कमलोचन नेताम सपा ठाकुर टामेश्वर दीवान मंच संचालन वासुदेव नाग योगेश साहू निर्मल पांडे रामचंद्र सूर्यवंशी गुरु वचन नेताम राजेंद्र पात्र सीपी ठाकुर अमित ठाकुर राम लक्ष्मण मंडावी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे

सलंग्न /फोटो कीड़ा प्रतियोगिता पलना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here