- केशकाल
-
2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को संपूर्ण प्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा जो की अप्रत्याशित था टीवी चैनलों से लेकर सभी प्रकार के सर्वे की आंकड़े बता रहे थे छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी लेकिन परिणाम बिल्कुल उलट आया किन करणों हार हुई इसे जानने समझने और आगामी चुनाव में उन गलतियों को दूर कर सके इस उद्देश्य को लेकर केशकाल विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथ अध्यक्ष से लेकर सेक्टर मंडल ब्लॉक और जिला स्तरीय के पदाधिकारी की बैठक ग्राम चेरबेडा़ मे रखी गई थी
जिसमें सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने अपनी-अपनी बातें रखी नेताओं ने कहा चुनाव हारे हैं हौसला नहीं आगामी चावन में भाजपा की नीतियों का डटकर मुकाबला करेंगे लोकसभा नगरीय निकाय स्तरीय पंचायत चुनावों में बेहतर कार्य करेंगे बेहतर परिणाम लाने की कोशिश होगी और परिणाम बेहतर आएंगे बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष जम्मूकलाल दीवान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलम जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम रितेश पटेल धनोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रवीण अग्निहोत्री केशकाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश नेताम जेटू मांडवी दानी राम मरकाम बड़े राजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हीरा मरकाम ओम प्रकाश मरकाम रति मरकाम शीतल नाग जितेंद्र रजक अनीस मेमन कपिल नाग रोहित नाग सहित शहर ग्रामीण एवं विधानसभा क्षेत्र की सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे