* छत्तीसगढ़ प्रदेश के नव नियुक्त प्रमुख सचिव ” वन व गृह ” श्री मनोज पिंगुआ व प्रेमकुमार जी का आज रात लगभग 8 बजे के आसपास कांकेर सर्किट हाउस आगमन हुआ *,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
कांकेर :::::::: छत्तीसगढ़ प्रदेश के नव नियुक्त प्रमुख सचिव ” वन व गृह ” श्री मनोज पिंगुआ व प्रेमकुमार जी का आज रात लगभग 8 बजे के आसपास सर्किट हाउस आगमन हुआ ..,, जहां Forest विभाग के CCF सहित जिले में पदस्थ अधिकारियों ” DFO ” ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ….?
हालांकि यह बैठक लगभग 3 से 4 बजे CCF कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ होनी थी लेकिन Keskal घाट पर जाम लगे रहने के कारण वो लगभग 4 घंटे विलम्ब से kanker पहुंच Raipur के लिए भी रवाना हो गए …,, केशकाल घाटी में जाम होने की स्थिति में श्री मनोज पिंगुआ व प्रेमकुमार जी विश्रामपुरी से व्हाया सरोना होते हुए kanker पहुंचे …!
दोनों साहबों से कुछ MEDIA MEN मिलने वाले थे लेकिन काफी विलम्ब होने के कारण वो जल्द Raipur जाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवनियुक्त वन मंत्री ” Kedar Kashyap ji ” व प्रमुख सचिव से मिल लिखित में कुछ दस्तावेज सौंपकर जांच की मांग कर सकते हैं और नहीं तो CCF कार्यालय के बाहर ” धरना व प्रदर्शन ” भी कर सकते हैं देखिए आगे क्या होता है..!