गायत्री परिवार बीजापुर में युवा और महिला प्रकोष्ठ का हुआ पुनर्गठन,,,,,,,,,,, ,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
63

गायत्री परिवार बीजापुर में युवा और महिला प्रकोष्ठ का हुआ पुनर्गठन,,,,,,,,,,,

,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

के. संतोष युवा और रूक्मणी झाड़ी बनाए गए महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष

*गायत्री परिवार बीजापुर में युवा और महिला प्रकोष्ठ का हुआ पुनर्गठन*
अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में परम पूज्य गुरुदेव वंदनीया माताजी एवं वेद माता गायत्री के सूक्ष्म सानिध्य में लोकमंगल की कामना से गायत्री परिवार के परिजन बीजापुर सहित विश्व में विचार क्रांति अभियान के सप्तसूत्रीय आंदोलन में सतत प्रयासरत हैं । गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर जिले का आस्था का प्रमुख केंद्र है जहां से ऊर्जा का संचार होता है और गायत्री परिजनों में विश्वास और उमंग की धारा प्रवाहित होती है । गायत्री परिवार संगठन अपने शाखाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज जिला स्तरीय युवा प्रकोष्ठ का बैठक शक्तिपीठ ने आयोजित किया गया था जिसमें चिकलखुटी कोंडागांव आश्रम से पधारे महाप्राण पुरोहित जी एवं उनके टोली के मार्गदर्शन में युवाओं को युग निर्माण के सूत्र बताए गए। विदित हो की वर्ष 2026 में बंदनीय माता जी एवं अखंड ज्योति की शताब्दी के अवसर पर शांतिकुंज द्वारा युग निर्माण योजना के विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने हेतु परिजनों में सक्रियता लाने का प्रयास जारी है जिस कारण जिला स्तरीय युवा एवं महिला प्रकोष्ठ का पुनर्गठन किया गया। के. संतोष युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष और श्रीमती रुक्मणी झाड़ी महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत हुए। साथ ही संगठन के सचिव,कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी प्रमुख सहित अन्य पदों पर भी युवा भाई बहनो का मनोनयन किया गया। सभी मनोनीत पदाधिकारीयों को तिलक चंदन कर स्वागत अभिनंदन किया एवं उपस्थित सभी चारों ब्लॉक से आए हुए गायत्री परिजनों ने करतल ध्वनि के साथ में उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में संगीतमय वातावरण बनाने के लिए हारमोनियम वादक अच्छे लाल साहू तबला वादक दुर्गेश साहू ने प्रज्ञा गीत गाकर भक्ति का संचार किया। ट्रस्टी जयपाल सिंह राजपूत ने युग निर्माण में सभी को अपने व्यक्तिगत भागीदारी करने हेतु आवाहन किया सहायक प्रमाण ट्रस्टी बीर राज बाबू ने दोनों संगठनों को बनाने के लिए सहयोग किया । कार्यक्रम में जिला समन्वयक विजय बहादुर राजभर, प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी शंकर कुडियम,वरिष्ठ परिजन एवं देवालय प्रबंधन समिति के प्रमुख रामयश विश्वकर्मा, प्रज्ञा मंडल बीजापुर के अध्यक्ष बैद्यनाथ साहू तथा सभी ब्लॉकों से आए हुए गायत्री परिजन, वरिष्ठ परिजन पवन सोनी लालैया, राधा, सुगलमणि, भीमें इचामी,रामेश्वरी, उमेश्वरी खेमनी यादव, नागेश सवरागिरी, सावित्री सवरागिरी एवं सैकड़ों की संख्या में परिजनों ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। भोजन प्रसाद उपरांत तिलक लगाकर तथा श्रीफल भेंटकर टोली का विदाई किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here