Exclusive बिग ब्रेकिंग……
अब अवैध खनन पर क्या करेंगे कलेक्टर महोदया कार्यवाही करेंगे या रहेगी जांच के दायरे में,,,,,,,,
भ्रष्टाचार को दबाने की कोशिश में लगे वन विभाग के कर्मचारी नियमों का उड़ा रहे हैं धज्जियां। शिक्षित होकर अनपढ़ गंवार की तरह करते थे बाते जब नियम ही नहीं पता है तो बत्मीजी से नहीं करना चाहिए था बातें। वन परिक्षेत्र दुर्गूकोंदल का मामला जहां मशीनीकरण से कराया जा रहा है तालाब निर्माण।
ना वहां सुचना बोर्ड है ना ही मद की जानकारी कितनी की लागत है किसी को नहीं पता जिससे ऐसा लगता है की वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा खुल्लमखुल्ला भ्रष्टाचार किया जा रहा है,,,,,, ग्रामीण परेशान है कि कौन सा विभाग से कौन सा मद का कितनी राशि का यह तालाब खोदा जा रहा है वह भी जेसीबी मशीन से और तो और विभागीय कर्मचारी का ट्रेक्टर भी शामिल यानि पुरी तरह सुझबुझ कर अपने फायदे के लिए इस तालाब का निर्माण हो रहा है सुचना बोर्ड नहीं लगाया गया खुद का फायदे के लिए जेसीबी और विभाग के कर्मचारी का ही ट्रेक्टर को काम देना बेरोजगार पलायन को मजबुर,,,,,, तमाम सारी चीजें हैं जो वन विभाग अपने फायदे के लिए कर रही है भ्रष्टाचार ,,,,,,,,समाचार आगे विस्तार से,,,,,तो बने रहिए हमारे साथ खबर होगी खास खास,,,,,। जहां आडियो भी वीडियो फोटो भी होगी और भ्रष्टाचार की खुलेगी बड़ी बड़ी पोल,,,,,,
आर,एल, कुलदीप की रिपोर्ट:-