*निर्दलीय प्रत्याशी मन्तु राम पवार को ,जनता वोट देने की बात खुल्लमखुल्ला कर रहे है*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
112

*निर्दलीय प्रत्याशी मन्तु राम पवार को ,जनता वोट देने की बात खुल्लमखुल्ला कर रहे है*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

कांकेर/कोयलीबेडा::::::::::छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाली विधानसभा चुनाव में अन्तागढ़ विधानसभा से इस वर्ष परलकोट क्षेत्र की स्थानीय प्रत्याशियों के मांग उठने लगा है।

अन्तागढ़ विधानसभा की परलकोट क्षेत्र की मतदाताओं ने मन बना लिया ही है इस वर्ष परलकोट क्षेत्र के प्रत्यासी को वोट देंगे चाहे वो किसी भी पार्टी के ही प्रत्यासी क्यों न हो ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपना प्रत्यासी प्रलकोट क्षेत्र के स्थानीय को मौका देकर चुनाव में उतारने की मन बना लिया है। पार्टीया वोटर के दबाव में है राजनीतियज्ञ का माने तो इस वर्ष प्रत्यासी चयन में गलती किया तो उक्त विधानसभा से हाथ धोना पड़ेगा ऐसे में बहुत सोच समझ कर पार्टियो का प्रत्याशी घोषित होगी जिस कारण किसी पार्टी ने अभी तक अन्तागढ़ विधानसभा के प्रत्याशियों का नाम जारी नही किया है।

लोग स्थानीय होने के साथ साथ नया चेहरा एवं युवा प्रत्याशी को वोट देने की बात कर रहे है।

सभी राजनीतिक दल के साथ साथ भाजपा भी वोटर्स के मूड अनुसार प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की बात जनता से करते आ रहे थे ऐसे में अभी अभी भाजपा के 69 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामो की सम्भावित सूची मीडिया का माध्यम से वायरल हो जाने पर अन्तागढ़ विधानसभा के परलकोट वासियो का गुस्सा फूट आया है लोगो ने भाजपा को वोट देने का मन बना लिया था परंतु सूची में वही पुराना चेहरा अन्तागढ़ मुख्यालय निवासी विक्रम उसेंडी का नाम देखते ही लोगो मे निराशा दिखने लगा।

परलकोट क्षेत्र के लोग भाजपा के इस सम्भावित सूची के विरोध में बोलने लगे है स्थानीय के आधार पर निर्दलीय प्रत्याशी मन्तु राम पवार को जनता वोट देने की बात खुल्लमखुल्ला कर रहे है ऐसे में भाजपा को अन्तागढ़ विधानसभा सीट का नुकसान होना तय माना जा रहा है।

वैसे भाजपा की संभावित सूची वायरल होने पर केंद्रीय चुनाव समिति राज्य के नेताओ से नाराज चल रहे है ऐसे संभावित सूची निरस्त माना जा रहा है।

भाजपा नई सिरे से सर्वे कर जनता की मनोरूप एवं जीतने वाले प्रत्याशियों के सूची बनाने केंद्र समिति मन बना लिया है। देखना ये है कब पार्टियो के प्रत्याशी घोषित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here