*प्राथमिक शाला नया आलोर में स्वच्छता अभियान चलाया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
कांकेर ::::::::::1 अक्टूबर 2023 विकासखंड मुख्यालय कोइलीबेड़ा अन्तर्गत प्राथमिक शाला नया आलोर कोयलीबेडा में स्वच्छता अभियान के तहत 1 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता एवं श्रमदान संस्था की प्रधान अध्यापक मनोरमा साहू (कुलदीप)के नेतृत्व में छात्र छात्राओं के द्वारा श्रमदान किया गया ।
इस अवसर पर प्रधान अध्यापक मनोरमा साहू (कुलदीप) ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता साफ-सफाई अभियान के संबंध में विशेष रूप से अवगत कराते हुए सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान देने जैसे वातावरण एवं बीमारी से बचने का उत्तम तरीका है और सभी की नैतिक जिम्मेदारी है स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया ।
इस अवसर पर प्रधान अध्यापक मनोरमा साहू (कुलदीप) एवं अन्य संस्था के स्टाफ उपस्थित थे।