*सेवानिवृत्त होने पर प्रधानपाठक को विदाई दी गई”*आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
75

*सेवानिवृत्त होने पर प्रधानपाठक को विदाई दी गई”*आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

दुर्गूकोन्दल:-
संकुल तरहुल में पदस्थ श्री देवेन्द्र सिह ठाकुर प्रधान पाठक प्रा. शा. भुरसातरहुल का सेवानिवृत्त होने पर तथा श्रीमती उर्मिला उसेंडी मैडम सहा. शि. को प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति प्रा. शा. सलिहापारा तरहुल होने पर ग्राम भुरसातरहुल के ग्रामीणों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया! श्री ठाकुर सर द्वारा अपने शिक्षकीय जीवन पर प्रकाश डाला, उन्होंने अपना शिक्षकीय जीवन का सबसे अधिक समय प्रा. शा. भुरसातरहुल में रहा है मेरे कार्यकाल में ग्रामीणों द्वारा भरपूर सहयोग दिया ऐसा ही सहयोग अपने संस्था को हमेशा देते रहना! वही उसेंडी मैडम द्वारा भी अपना शिक्षकीय कार्य इसी संस्था से प्रारंभ करना बताया! वही कार्यक्रम में ग्राम पटेल व गायता श्री रामलाल कोरेटी, रजमन पुरामें, वार्ड पंचो में अधीर कोरेटी फुल कुंवर कुलदीप, आरती प्रधान, रामेश्वर भुवार्य, विजय कोरेटी , धनई बाई रसोईया, व संकुल समन्वयक जगन्नाथ दर्रो, रविशंकर यादव, रामस्वरूप कोठारी, शिवशंकर टांडिया , रामभरोस उसेंडी के अलावा श्री ठाकुर सर परिवार व समस्त ग्रामवासी व संस्था के सभी बच्चे उपस्थित थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here