*कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवाद) मददेड एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर पुलिस पर लगाए आरोप*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
भोपालपटनम::::::::::::::: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी मद्देड एरिया कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बीते 5 सितंबर 2023 को जिला बीजापुर ब्लॉक भोपालपटनम थाना मदेड़ ग्राम पंचायत अंगमपाली के अंतर्गत जिला मुख्यालय से डी आर जी, सीआरपीएफ एसटीएफ फोर्स मिलकर, गुंजाकुंटा, (गुरु गट्टा) एवं कछलाराम, कोरमजेड, बंदेपारा, गांव को हमला कर जनता की घरों में जूता बिना निकले घुसकर उनके संपत्ति को तीतर भीतर कर फेंक दिए हैं। और इन गांव से एक किलोमीटर दूरी पर ऑपरेशन कुबिंग कर जनता अपने अपने खेत कल्याण में काम करने वाले एचाम राकेश, एचाम जोगा, ये दोनों भाई भैया पिता मारा, मां सुनीता को वाशी संतोष, पिता बुधराम, मां लछी, मिला नागेश, पिता बामन राव, मां बंडी, इन लोग अपने खेत में कम कर रहे थे बंदेपारा से कुम्मा ये अपने मां को गंभीर बीमारी के कारण से कोरंजेड, गांव में देवी के पास ले जाकर कुम्मा येरा, घर वापस आ रहे थे । इसको बीच रास्ते में पकड़ कर खूब मारपीट किए पुलिस ने यहां कहना है कि पकड़े गए मनोवाद के पास डेटोनेटर जिलेटिन स्टील टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रॉनिक वायर बैटरी के साथ माओवादी पकड़े गए। इनके हाथ में कुछ नहीं है यह सब सरासर झूठ है, इन 5 लोगों में से येचम राकेश एचम जोगा, कुम्मा को फर्जी केस डालकर जेल भेज दिए हैं। आम नागरिक एवं निहत्थे लोगों को पड़कर शासन पुलिस प्रशासन झूठा केस साबित कर जेल में भेज रहे हैं। इनको पकड़ के पूछताछ करने में गलती कर रहे हैं। गुंजाकुंटा गांव का मांडवी धुर्वा, बोगला, गांव का माडवी जोगा, तीम्मेनार गाँव के कारम किशोर, शामिल थे. इन जैसे जनता से गलत करने वाले पुलिस जवानों को नौकरी से बर्खास्त कर सजा देना, पुलिस ने यह कहना है की जीएवेंजा, रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना मद्देड़, क्षेत्र के अंतर्गत कोरंजेड, एवम कचलारम, के जंगल में मद्देड एरिया कमेटी डीवीसी यम, नागेश प्लाटून नंबर2 कमांडर सीतू एवं अन्य 20, 25 माओवादी होने की सूचना आधार पर फोर्स संयुक्त कार्रवाई के लिए निकली थी इन गांवों के आसपास हमारे पी एल जी ए के कोई साथी नहीं थे। भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी ( माओवाद) मद्देड एरिया कमेटी ।