*दंतेवाड़ा में गृहमंत्री अमित शाह ,12 सितम्बर को करेंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ,,,,भाजपा प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन पहुंचे बस्तर, परिवर्तन यात्रा की देखी तैयारियां*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
171

*दंतेवाड़ा में गृहमंत्री अमित शाह ,12 सितम्बर को करेंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ,,,,भाजपा प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन पहुंचे बस्तर, परिवर्तन यात्रा की देखी तैयारियां*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

* नितिन नवीन ने बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा, दंतेवाड़ा भी जायेंगे, तीन दिन बस्तर में रहेंगे*

जगदलपुर::::::::::::::::बस्तर की आराध्य देवी मांई श्री दंतेश्वरी देवी के शक्ति पीठ दंतेवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी की 12 सितम्बर से आरंभ होने वाली परिवर्तन यात्रा के लिये तमाम तैयारियां जोर शोर से अंजाम पा रही हैं।
भाजपा प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन भी बस्तर पहुँच गये हैं। परिवर्तन यात्रा की सभी तैयारियों की अंतिम रूपरेखा तय करेंगे।

रविवार की शाम नितिन नवीन ने भाजपा जिला कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं व संगठन पदाधिकारियों की बैठक ली और परिवर्तन यात्रा के बाबत् व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

12 सितम्बर को गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा से भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।

आसन्न विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा बस्तर को भेदने व छत्तीसगढ़ में जीत का परचम लहराने संपूर्ण शक्ति के साथ मैदान में उतर गयी है।

भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने बैठक में परिवर्तन यात्रा के संबंध में सभी कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने कहा और साथ ही प्रचार प्रसार, साज सज्जा आदि की गति बढ़ाने जोर दिया।

नितिन नवीन कल सोमवार की सुबह दंतेवाड़ा रवाना होंगे और निरंतर तीन दिन बस्तर में रहेंगे।

*जगदलपुर में सीरासार चौक में होगी भाजपा की आमसभा, पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव करेंगें संबोधन*

दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा आरंभ होने के बाद 12 सितम्बर की शाम को जगदलपुर पहुंचेगी। जहाँ सीरासार भवन के समक्ष शाम 6 बजे भाजपा की आमसभा होगी। जिसे पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव संबोधित करेंगे।

वातावरण बनाने के लिये भाजपा द्वारा समूचे शहर में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, झंडे आदि लगाने का काम शुरू हो गया है।
__________________

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here