*कोरर-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेटारकसा में स्कूटी रैली निकाल लोगो को किया गया जागरूक*,,,,,,,,,,,* आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट *

0
75

*कोरर-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेटारकसा में स्कूटी रैली निकाल लोगो को किया गया जागरूक*,,,,,,,,,,,* आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट *

कोरर::::::::: आज बुधवार को ग्राम पंचायत हेटारकसा में आगामी निर्वाचन में मतदान करने हेतु नववधु का सम्मान किया गया इसका आयोजन
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमंत साहू, श्री हरि कीर्तन राठौर जिला महिला बाल विकास अधिकारी के मार्ग दर्शन में श्री मति ममता सुखदेवे परियोजना अधिकारी भानु/ पुर के नेतृत्व मे श्री मति अनुसुइया साहू पर्यवेक्षक सेक्टर हाटकर्रा द्वारा बुधवार को ग्राम पंचायत हेटारकसा आगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया,कार्यक्रम का शुरुवात नव वधु, एवम 18वर्ष पूर्ण किए बालिकाओ को गुलाल लगाकर स्वागत किया गया, एवम रंगोली, माहूर मेहंदी लगाकर उन्हें आगामी निर्वाचन में मतदान करने हेतू प्रोत्साहित किया गया तथा श्री मति ममता सुखदेवे परियोजना अधिकारी भानु प्रतापपुर द्वारा ससुराल में पहली बार मतदान करने हेतू प्रेरित किया गया,जनपद सदस्य श्री झाड़ू राम मंडावी, श्री मति निर्मला कावडे द्वारा अपने मत का सही उपयोग करने, किसी भी तरह का प्रलोभन से दूर स्वेक्षा से मतदान करने हेतू प्रेरित किया गया,डा. नवीन पांडेय ग्रामीण चिकित्सा सहायक हाटकर्रा द्वारा “स्वीप कांकेर “मताधिकार एवम मतदान करने कि प्रकिया कि जानकारी दिया गया , बी एल ओ कैलाश राणा, नीरज भुआर्य द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने काटने संबधी जानकारी दी गई,श्री मति अनुसुइया साहू सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा सभी को मतदाता शपथ ग्रहण कराया गया ।
पूरे कार्यक्रम में श्री मति केश्वरी ,सरस्वती, इन्दिरा, श्यामकुमारी, हीरामणि, बसंता सेक्टर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here