*17 दिसंबर 2023 को पेंशन दिवस का, सम्मान समारोह आयोजित करने सहमति, विधायक अनूपनाग से सहयोग एवं निवेदन पत्र संघ के द्वारा सौंपा गया*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
80

*17 दिसंबर 2023 को पेंशन दिवस का, सम्मान समारोह आयोजित करने सहमति, विधायक अनूपनाग से सहयोग एवं निवेदन पत्र संघ के द्वारा सौंपा गया*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल:::::::::::: छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ जिला कांकेर के तहत 17 दिसम्बर 2023 को पेंशन दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित करने सहमति और सहयोग हेतु निवेदन पत्र अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक अनूप नाग जी को प्रदान किया गया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ठाकुर नरहरसिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष करण ठाकुर , विश्वनाथ कोमरे, तहसील अध्यक्ष श्रीराम शोरी,रामरतन शांडिल्य, देवेन्द्र ठाकुर अंकालू राम पवार,के,के,धनेलिया,झिटूराम बढ़ाई,चमरूराम बघेल, उपस्थित रहें।

17 दिसम्बर 2023 को आयोजित पेंशन दिवस की सहमति और सहयोग हेतु निवेदन पत्र का वाचन करते माननीय विधायक अनूप नाग जी सहमति दी गई ।उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिला संगठन मंत्री देवराम नाग ने दी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here