*अधर में लटकी 240 बच्चो की भविष्य , स्कूल संचालित दो माह , 6 वीं के छात्र छात्राओं का एडमिशन ना होने से बालक पालक दोनों जूझ रहे * ,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
41

*अधर में लटकी 240 बच्चो की भविष्य , स्कूल संचालित दो माह , 6 वीं के छात्र छात्राओं का एडमिशन ना होने से बालक पालक दोनों जूझ रहे *

,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

बीजापुर:::::::: छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब बच्चों के लिए एक लव्य इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलें ताकि गरीबो के बच्चे भी इंग्लिश पढ़ सके पर स्कूल तो खोल दी लेकिन दो माह हों गए स्कुल खुले भर्ती लेना भूल गए राज्य सरकार ने एक लव्य आदर्श विद्यालय स्कूल को लेकर बड़ी बड़ी बाते तो कर दिया पर जमीनी हकीकत में सरकारी दावे खोखले दिखाई देती है ।

बता दे की यह मामला बीजापुर जिले के एक लव्य आदर्श विद्यालय का हैं।

आपको बता दें कि बीजापुर जिले के चारों ब्लाकों में एक ,एक स्कूल संचालित हैं, और प्रत्येक कक्षा में 60 बच्चों का एडमिशन होना है मगर आज तक नहीं हुई हैं ।

बच्चों को दिक्कत हो रही है स्कूल खुले लगभग दो महीने हो गई पर अभी तक एडमिशन नही हुआ जिससे पढ़ाई पूरा केसे हों।

*पालक को भी अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है *

* ऐसे स्थिति को देख कर कैसे कहा जा सकता है की पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया …..*.

एक लव्य में कक्षा छठवीं से नौवी तक की कक्षा खुल गई है,।

जिले भर में लगभग 240 बच्चे कक्षा 6 वीं में पढ़ाई करने आते है जिनकी भविष्य अधर में लटकी है एडमिशन नही होने के कारण,,।

*जब इस विषय पर खंड शिक्षा अधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा , कक्षा 6 वीं की अभी तक एडमिशन हुआ नहीं हुआ ये जानकारी मुझे नहीं हैं *

*बीजापुर जिले में राजनीतिक महत्वाकांक्षा*

बीजापुर जिले में राजनीति के कई दिग्गज नेता जिले ओर ब्लाकों भर में रहते है और उन्हीं के जिला , ब्लॉक तहसील गांव क्षेत्र में
एक लव्य आदर्श विद्यालय स्कूल में 6 वीं कक्षा का एडमिशन आज पर्यन्त तक ना होना कई सवालों को खड़ा करती है।

भगवान भरोसे चल रही है 6 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं का भविष्य , अभी लगभग दो महीना होने को आया स्कूल खुले मगर अभी तक एडमिशन नहीं हुआ।

*सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मसराम, बीजापुर से फोन पर इस विषय बात हुई तो बताएं की भर्ती प्रक्रिया में ऑन लाइन थी , जिसके वजह से बच्चें अपने जिले के दूसरे जिले में चले गए ओर दूसरे जिले के बच्चें हमारे जिले में आ गए , ऐसा एक ही जगह या एक जिला की बात नहीं हैं ये पूरा छत्तीस गढ़ में ऐसा हुआ हैं और पुरे छत्तीस गढ़ में जितने भीं एक लव्य विधालय हैं कन्ही भीं 6 वीं कक्षा का एडमिशन नहीं हुआ पूरे छत्तीस गढ़ में, अभी इसकी सुधार की जा रही है जो दस से पन्द्रह दिन ओर लग जायेंगे साहब ने फोन पर ये जानकारी दी,,,,*

,,हालांकि 7 वीं से 9 वीं तक शाला संचालित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here