*जिला-बीजापुर एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र मोकुर गोला कोण्डा की पहाड़ी से आई0ई0डी0 बरामद *,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*कोबरा 210 की टीम द्वारा एरिया डॉमिनेशन के दौरान किया गया बरामद*
*सुरक्षा बल को हानि पहॅुचने की नीयत से माओवादियो द्वारा लगाई गयी थी IED *
*210 कोबरा वाहिनी के बम निरोधक दस्ता ने IED को किया निष्क्रिय *
बीजापुर::::::::::दिनांक 04/08/2023 को 210 कोबरा बटालियन की टीम दिलीप पोस्ट (मोकुर), थाना-जगरगुन्ड़ा , जिला-सुकुमा से गोला कोण्ड़ा पहाड़ी की ओर एरिया डोमिनेशन ड्यूटी पर निकले थे ।
माओवादियो के द्वारा सुरक्षा बल को हानि पहुचाने के नीयत से 02 IED सीरिज में लगाये थे ।
210 कोबरा की टीम ने को आईईडी बरामद करने में सफलता मिली ।
कोबरा 210 की बम निरोधक दस्ता द्वारा IED को मौके पर निष्क्रिय किया गया ।
आईईडी गोल कोण्डा के पहाड़ी क्षेत्र में लगाया गया था जिससे आम नागरिक, मवेशी य जंगली जानवर भी इसकी चपेट में आ सकते थे ।
सुरक्षा बल की सतर्कता एवं सुझबुझ से माओवादियों के मंसूबो को विफल करने में सफलता मिली ।
यह IED सीरिज में 50 मीटर के अन्दर लगाई गई थी जिसमें 02 IED थे ,जिसे स्टील के कैन्टेनर में रखा गया था, जो लगभग 04 -04+किग्रा़0 के थे एवं कमांड व प्रैशर मैकेनिजम से संचालित होने वाले थे।