*नक्सलियों द्वारा वाहन जलाये जाने पर क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत*,,,,,,,,,,,,,,,**आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट**
कांकेर::::::::::: जिले के ग्राम आलपरस से बेड़ापारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन जो आलपरस ग्राम पंचायत भवन में खड़े किये गये वाहनों तथा आलपरस के जंगल में नक्सलियों द्वारा वाहनों को जलाये जाने के प्रकरण में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा वाहन मालिको को क्षतिपूर्ति की राशि स्वीकृत किया गया है।
अज्ञात नक्सलियों द्वारा जेसीबी तथा ट्रेक्टर जलाने के प्रकरण में महेश लाल कोर्राम पिता बत्तेराम कोर्राम निवासी बड़को थाना बयानार जिला कोण्डागांव को 05 लाख रूपये एवं ट्रेक्टर जलाने के प्रकरण में डोलेश्वर कोर्राम पिता चैतूराम कोर्राम जाति मुरिया निवासी ग्राम बड़े कुरूसनार थाना मर्दापाल जिला कोण्डागांव, रामनाथ कोर्राम पिता सुधन राम जाति मुरिया निवासी बड़को थाना बयानार जिला कोण्डागांव, मंगल राम शोरी पिता रतिराम शोरी जाति मुरिया निवासी बड़को थाना बयानार जिला कोण्डागांव तथा सेवक राम नेताम पिता स्व. शंभूराम नेताम साकिन चलका थाना बैनूर जिला कोण्डागांव एवं अजय कौशल पिता समरू राम कौशल साकिन ग्राम कोयलीबेड़ा थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर और सोनारू शोरी पिता स्व. बुधूराम शोरी निवासी बड़को थाना बयानार जिला कोण्डागांव को 02-02 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है।
जेसीबी जलाने के प्रकरण में सुकचंद ठाकुर पिता धनेश्वर ठाकुर जाति धाकड़ साकिन धर्माबेड़ा थाना मारडूम जिला बस्तर के लिए 03 लाख रूपये और डोजर ट्रेक्टर जलाने के प्रकरणम में शंकर लाल नेताम पिता दसरू राम जाति मुरिया निवासी बड़को थाना बयानार जिला कोण्डागांव, सोनसिंह ठाकुर पिता स्व. श्री शंभूराम साकिन ग्राम मुड़ानार थाना कोण्डागांव जिला कोण्डागांव तथा विमल दास पिता संदेश दास निवासी पी.व्ही-99 गौतमपुर थाना बांदे जिला कांकेर को 02-02 लाख रूपये का क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत किया गया है ।