*मावा पुलिस केतुल, कन्या आवासीय विद्यालय जांगला मे बच्चों को किया गया जागरूक*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*

0
340

*मावा पुलिस केतुल, कन्या आवासीय विद्यालय जांगला मे बच्चों को किया गया जागरूक*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*

*यातायात नियमों, साइबर क्राइम , गुड टच बैड टच, महिला संबंधित अपराधों के बारे में जानकारी दिया गया*

बीजापुर ::::::::::::::: मावा पुलिस केतुल के तहत बीजापुर कन्या पोटा केबिन आवासीय विद्यालय जांगला के छात्राओं को साइबर अपराध, गुड टच बैड टच के साथ यातायात नियमों सड़क दुर्घटना के कारणों संकेतों एवं चिन्हों के विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात के एक ऐसे विषय वस्तु है जिसके जानकारी के अभाव में दुर्घटना घटित होती है ।

इन दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात नियमों की जानकारी ही नहीं अपितु नियमों का पालन करना भी चाहिए ताकि इसके साथ-साथ अन्य सड़क प्रयोगकर्ता सहस सुगम एवं सुरक्षित तरीके से आवागमन कर सके ।

यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में दुर्घटना घटित होती है।

दुर्घटना से बचाव हेतु चौक चौराहा पार करने का नियम ट्रैफिक सिग्नल लाइट हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात संचालन हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, नाबालिक का वाहन नहीं चलाना, वाहन का संपूर्ण दस्तावेज होने पर वाहन चलाना, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलाना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हॉर्न का उपयोग ना करना वाहन चलाते, समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, जेबरा क्रॉसिंग से गुडसेमेरिटन, दुर्घटना के कारण व दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य सड़क पर वाहन चलाने की सही तरीके के साथ यातायात के अनिवार्यता आदेशात्मक संकेत, चेतावनी एवं सूचनात्मक संकेत से संबंधित जानकारी दिया गया ।

श्री नरवेद सिंह, जिला संगठक भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रेड क्रॉस का उद्देश्य ब्लड डोनेट का नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया ।

श्रीमती संतोषी यादव केश वर्कर सखी सेंटर द्वारा हो रहे महिला संबंधित अपराधों पर कानूनी प्रावधान से संबंधित जानकारी बच्चों को दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here