* रसोई का स्वाद महंगाई ने मारी, लाल टमाटर के भाव आसमान पर पहुंचे,. बिका 200 रुपए किलो ,टमाटर खाने के शौकीनों का रसोई ने बिगाड़ा स्वाद, खरीददार हुए कम*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
78

* रसोई का स्वाद महंगाई ने मारी, लाल टमाटर के भाव आसमान पर पहुंचे,. बिका 200 रुपए किलो ,टमाटर खाने के शौकीनों का रसोई ने बिगाड़ा स्वाद, खरीददार हुए कम*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर ::::::::फसल नष्ट होने से दुकानों व ठेलों पर किलों में बिकने वाले हरी सब्जियां पांव में बिकने लगी है।
टमाटर के भाव 200 के पहुंचने से टमाटर खाने के शौकीनों का स्वाद बिगाड़ गया है।
सभी व्यापारियों के अनुसार टमाटर की आवक लगातार घट रही है।
ऐसे में रेट और बढ़ सकते हैं खरीदार भी कम हो गए हैं।
मंडी में भीं टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं।
मंडी में टमाटर ₹180 प्रति किलो बिका जबकि फुटकर में ₹50 का एक पाव टमाटर के गुणवत्ता भी कमजोर है।

अन्य हरी सब्जियों के दाम भीं 20 से 30% महंगे हो गए हैं।
यदि यही हाल रहा तो हरी सब्जियों में तेजी से रिकॉर्ड बनाएगी।
टमाटर लाल महंगी होने पर रसोई से गायब हो चुका है।
इन दिनों टमाटर हाईप्रोफाइल परिवार का फेवरेट बना हुआ है।
मध्यम और गरीबी के घर से टमाटर पहुंच से दूर है।
अब मध्यम परिवार के परिवार से टमाटर गायब हो चुका है ।
टमाटर बढ़ते भ्रष्टाचार के चलते ₹200 किलो के पार पहुंच जायेगा । टमाटर के अलावा भी अन्य सभी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं, जिससे महिलाओं की रसोई का बजट भी बिगड़ गया है।
आपको बता दें कि गत जुलाई माह में हा रही बरसात का पानी खेतों में भरने से हरी सब्जियां नष्ट हो गई हैं।
दूसरे राज्यों से भी हरी सब्जियों की आवक भी कम हो गई है जिस कारण सब्जियों के दाम में भारी उछाल आने से रसोई से हरी सब्जियां गायब होने लगी है।
दुकान व ठेलो पर किलों में बिकने वाली हरी सब्जियां अब पाव में बिकने लगी है, सब्जियों में सबसे ज्यादा तेजी टमाटर पर आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here