मणिपुर हिंसा के विरोध में महिला कांग्रेस ने धरनाप्रदर्शन कर निकाली रैली,,,,,,,,, ,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
69

मणिपुर हिंसा के विरोध में महिला कांग्रेस ने धरनाप्रदर्शन कर निकाली रैली,,,,,,,,,

,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

महिलाओं ने जमकर लगाए नरेंद्र मोदी महिला विरोधी, भाजपा आदिवासी विरोधी के नारे

बीजापुर

मणिपुर में लगभग तीन माह से चल रहे हिंसा के विरोध में शनिवार को महिला कांग्रेस ज़िला बीजापुर ने ज़िला मुख्यालय में काली पट्टी बाँधकर धरनाप्रदर्शन कर मौन रैली निकाली है। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने “नरेंद्र मोदी महिला विरोधी” और “भाजपा आदिवासी विरोधी” के नारे जमकर लगाये है। उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए महिलाओं ने एक सुर में कहा कि जिस तरह से मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया गया है इसकी जितना भी निंदा किया जाये वह कम है इस पूरी घटना के लिए केंद्र की भाजपा मोदी सरकार दोषी है महिलाओं के साथ इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मोदी सरकार और मणिपुर सरकार द्वारा अब तक किसी तरह की कार्यवाही का नहीं किया जाना महिलाओं के लिए सबसे ज़्यादा पीड़ादायक दुखद और चिंतनीय विषय है केंद्र की मोदी सरकार को तत्काल मणिपुर में शांति बहाली करने के लिए कदम उठाना चाहिए।” वही बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि “भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार शुरू से ही महिला विरोधी रही है भाजपा महिलाओं की सुरक्षा पर भाषण तो करती है पर महिलाओं को सुरक्षा नहीं देती विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि भाजपा लोगों को कभी धर्म के नाम पर, कभी जाति के नाम पर तो कभी क्षेत्र के नाम पर आपस में लड़ाने का और बाँटने का काम करती है उसी का परिणाम है कि मणिपुर हो हिंसा हो रहे है आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है और भाजपा और मोदी सरकार कार्यवाही कर शांति बहाली करने के बजाय चुपचाप बैठकर तमाशा देख रही है।” रैली के बाद महिला कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर बीजापुर को एक ज्ञापन सौंपा है। राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में महिला कांग्रेस बीजापुर ने माँग की है कि “मणिपुर में जो जघन्य अपराध घटित हुआ है उससे हम आहत है। अब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलने से हम सभी बहुत सुखी हैं। पीड़ित बहनों एवं हिंसा में प्रभावित लोगों को न्याय मिले तथा घटना में शामिल दोषियों पर कठोरता से कार्यवाही हो और मणिपुर में शांति बहाली हेतु केन्द्र सरकार को निर्देशित करने की माँग महामहिम राज्यपाल से की गई है।
इस दौरान बड़ी संख्या में महिला एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here