*आदिम जाति सहकारी समिति दम कसा का, आम सभा,सम्मेलन 29 जुलाई को*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की
रिपोर्ट*
दुर्गुकोंडल ::::::::: विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत आदिम जाति सहकारी समिति दमकसा का वार्षिक आम सभा सम्मेलन 29 जुलाई को दोपहर 12:00 आदिम जाति सहकारी समिति कार्यालय दमकसा में लेप्स अध्यक्ष तोरण दुग्गा के अध्यक्षता में संपन्न होगी ।
आम सभा में आदिम जाति सहकारी समिति दमकसा के अंतर्गत 32 गांव के कृषक सदस्य पंजीकृत किसान पूर्व संचालक सदस्य उपस्थित रहेंगे ।
सम्मेलन में वित्तीय वर्ष आय व्यय एवं आगामी बजट के संबंध में चर्चा की जाएगी इसके अलावा किसानों के धान बीज केसीसी लोन धान खरीदी एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।