*पाइप से पानी की सफलाई,ग्रामीणों को हो रही किल्लत*,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*
*दुर्गूकोंदल:::::::::ग्राम महेंद्रपुर में छतीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिये सोलर पंप लगाई है ।
ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके,पेयजल की समस्या से जुझना ना पड़े,सोलर पंप अक्सर बारिश के दिनों में चार्ज नहीं हो पाती इससे पानी पंप से पानी टंकी तक नही पहुंच पाती है, शेष पानी टंकी में ही रह जाती है, उसी पानी को ग्रामीण इस्तेमाल करते है ।
यंहा ऐसे भी लोग है वो पानी की महत्व को नहीं समझते वो पाइप कि माध्यम से अपनी घरो तक ले जाते हैं, जिससे दूसरे ग्रामीणों को पानी की किल्लत् निर्मित हो जाती है ।