नक्सल प्रभावित क्षेत्र किस्ताराम एवं डब्बामार्का में , अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से मेडिकल कैम्पों का आयोजन किया गया* ,,,,,,,,*…दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,*

0
49

* नक्सल प्रभावित क्षेत्र
किस्ताराम एवं डब्बामार्का में , अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से मेडिकल कैम्पों का आयोजन किया गया* ,,,,,,,,*…दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,*

कोंटा दक्षिण बस्तर:::::::::
किस्ताराम एवं डब्बामार्का में वहाँ के रहवासियों को 212वीं वाहिनी के०रि०पुoबल के द्वारा
माह जुलाई में 212वीं वाहिनी के०रि०पुoबल के द्वारा धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र
किस्ताराम एवं डब्बामार्का में वहाँ के रहवासियों के अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के
उद्देश्य से यूनिट कमाण्डेन्ट श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में मेडिकल कैम्पों
का आयोजन किया गया।

चिकित्सा शिविरों के दौरान ग्राम किस्ताराम में 83 मरीज एवं ग्राम
डब्बामार्का में 46 मरीजों के स्वास्थ्य की मुफ्त में जाँच की गई और उन्हें दवाईयों का वितरण
भी किया गया।

चिकित्सा शिविरों में डा० डी० मल्लेश्वरा राव, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं डा०
रोहित एम. चिकित्साधिकारी के द्वारा किस्ताराम और डब्बामार्का में उपस्थित ग्रामीणों के स्वास्थ्य
की जाँच की गई।

इस अवसर पर आस-पास के नक्सल प्रभावित ईलाकों से बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला , पुरुष बड़े बुजुर्ग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here