*कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने ,जनपद सभाकक्ष भानुप्रतापपुर में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) सुपरवाईजरों का बैठक लेकर ,आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में निर्देश दिए*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंदल::::::::::::कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने जनपद सभाकक्ष भानुप्रतापपुर में गुरुवार को बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) और सुपरवाईजरों का बैठक लेकर आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होने प्रत्येक मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर वहां मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, शौचालय, रैम, छाया, नेटवर्क आदि की जानकारी प्रस्तुत करने कहा।
उन्होंने मतदान केंद्रों की स्थल परिवर्तन की स्थिति में निर्धारित प्रारूप में जानकारी सेक्टर अधिकारी को देने कहा।
उन्होने मतदाता सूची विशेष पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का शुद्धिकरण, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, स्थान परिवर्तन सहित निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन के तहत सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदाता व जनसंख्या अनुपात भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के आधार पर कम व ज्यादा है वहॉ के कारणों पर चर्चा कर निवारण के निर्देश दिए,विगत निर्वाचन में जिन मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत कम थे उसके कारण व समस्या की जानकारी लेते हुए यथासंभव निराकरण की बात कही।
हानपतरी मतदब केंद्र के आश्रित ग्राम पड़गाल में आवागमन की समस्या को बीएलओ नरेश बनपेला के द्वारा जानकारी दी गई जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सड़क पूल निर्माण हेतु निर्देश दिए।
अच्छे कार्य कर रहे बीएलओ अशोक कोसमा व उनके पर्यवेक्षक मनीष गौतम,बीएलओ मैनु राम मंडावी व उनके पर्यवेक्षक संजय वस्त्रकार के कार्यों की सराहना भी की।
बैठक में सुमित अग्रवाल मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर,अशोक महावर, उमाशंकर जयसवाल, अशोक ठाकुर ,दुर्गुकोंदल विकास खण्ड के साठ बीएलओ, व पर्यवेक्षक बाबूलाल कोमरे, संजय वस्त्रकार, मनीष गौतम, रमन पिस्दा,हेमंत श्रीवास्तव,टोमन ठाकुर आदि उपस्थित थे।