*सांसद और विधायक भी पेंशनधारी कल्याण संघ के सदस्य,छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पेंशनरों का एक दल सांसद निवास गोविंदपुर पहुंचे*,,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंडल::::::::::::: छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष ठाकुर नरहरसिंह राठौर के नेतृत्व में पेंशनरों का एक दल कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय मोहन मंडावी जी से सौजन्य भेंट कर 17 दिसम्बर 2023 को पेंशन दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित करने सहमति लेने सांसद निवास गोविंदपुर पहुंचे।
मुलाकात के दौरान सभी पेंशनरों से परिचय के उपरांत राज्य स्तरीय पेंशन दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया, चूंकि सांसद महोदय भी शिक्षक रहे अतः उन्हें पेंशनधारी कल्याण संघ की सदस्यता ग्रहण करने निवेदन किया गया, सांसद महोदय के सहमति के पश्चात सदस्यता फार्म पूर्ण कर सांसद महोदय से हस्ताक्षर लेकर सदस्यता शुल्क की रसीद दिया गया, और पेंशनधारी कल्याण संघ के सदस्य बनने पर सभी सदस्यों ने स्वागत कर बधाई दिया।
दूसरे चरण में कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय शिशुपाल शोरी जी सेवानिवृत्त आई,ए,एस, से सौजन्य भेंट कर उन्हें भी राज्य स्तरीय पेंशन दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित करने की जानकारी देकर पेंशनधारी कल्याण संघ के सदस्यता ग्रहण करने निवेदन किया गया, सहमती उपरांत सदस्यता फार्म पूर्ण कर हस्ताक्षर लिया गया एवं सदस्यता शुल्क की रसीद दिया गया।
सोमवार होने के कारण आज जिला स्तरीय जन दर्शन कार्यक्रम था ।
अतः आदरणीय कलेक्टर डां, प्रियंका शुक्ला जी से भी मुलाकात कर राज्य स्तरीय पेंशन दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित करने की जानकारी दी गई जिसे सहज स्वीकार कर समारोह में सम्मिलित होने सहमति प्रदान की गई।
साथ ही यह जानकारी दी गई कि 22 जुलाई 2023 को अलबेलापारा कांकेर में सीनियर सिटीजनो के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें तहसील के सीनियर सिटीजनो का निशुल्क जांच कर मुक्त में दवाई दिया जाएगा उक्त जानकारी लेकर पेंशनरों का दल पुलिस अधीक्षक आदरणीय पटेल जी सौजन्य भेंट कर राज्य स्तरीय पेंशन दिवस सह सम्मान समारोह के आयोजन में सुरक्षा हेतु सहयोग करने निवेदन किया गया।
पेंशनरों के दल में कन्हैया ठाकुर, श्रीराम शोरी, छेदीलाल नाग, मनराखन मरकाम, गौतम धुव्र ,करण ठाकुर , शिवकुमार ठाकुर, नंदलाल तुमरेटी, डी,एस, मंडावी,
राजेन्द्र भदौरिया, ईश्वर नेताम, बिसम्बर नेताम,सोपसिंह नायक, दुलार राम मरकाम, उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला संगठन मंत्री देवराम नाग ने दी।