* जीओ टावर की लचर सेवा से कोड़ेकुर्से के ग्रामीण परेशान है, सिग्नल गुल, इंटरनेट का ना चलना, फोन से आवाज नहीं आना, अंचल क्षेत्रों के दर्जनों गांव के ग्रामीण मोबाइल धारक परेशान,*,,,,,,,,,,,,,*आर. एल .कुलदीप की रिपोर्ट*

0
65

* जीओ टावर की लचर सेवा से कोड़ेकुर्से के ग्रामीण परेशान है, सिग्नल गुल, इंटरनेट का ना चलना, फोन से आवाज नहीं आना, अंचल क्षेत्रों के दर्जनों गांव के ग्रामीण मोबाइल धारक परेशान,*,,,,,,,,,,,,,*आर. एल .कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गूकोंदल::::::::::::::::::::ग्राम कोड़ेकुर्से, सुरुगदोह, नेलचांग मे लगे जीओ टावर की लचर सेवा से कोड़ेकुर्से के ग्रामीण परेशान है, टावर होने के बाद भी सिग्नल गुल हो जाता है, फोन से बात नहीं हो पाती है, इंटरनेट भी नहीं चल पाती है।

फोन लगाने आवाज नहीं आता है‌ जिससे अंचल के दर्जनों गांव के ग्रामीण मोबाइल धारक परेशान हैं। ग्रामीण अशोक रावटे, शत्रु जैन, महाजन निषाद, मनेश जैन, प्रवीण सहारे, गौतम कोटिंगला,
सरपंच फत्ते मरकाम ने बताया कि कोड़ेकुर्से क्षेत्र लगे जीओ और बीएसएनएल टावर इन दिनों खराब हालत में चल रही है, इस कारण लोगों सुविधा सही नहीं मिल रही है।

केंद्र सरकार संचार सुविधा से लोगों जोड़ने की बात कह रही है। लेकिन हमारे क्षेत्र में गांव गांव जीओ टावर होने के बाद भी एक दूसरे से फोन से बात नहीं हो रही है।

डिजिटल इंडिया का नारा हमारे क्षेत्र में फेल हो गई है। इन्होंने शासन प्रशासन और जीओ कंपनी से टावर की खामियों जल्द सुधार कराने की मांग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here