*ग्राम रमतरा मे लगा नया ट्रांसफ़ार्मर ,मिलेगा आम जमता को राहत- झम्मन हिरवानी*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*संपादक, आर .एल .कुलदीप की रिपोर्ट*

0
60

*ग्राम रमतरा मे लगा नया ट्रांसफ़ार्मर ,मिलेगा आम जमता को राहत- झम्मन हिरवानी*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*संपादक, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

गुरुर:::::::::::ग्राम पंचायत रमतरा मे विधुत आपूर्ति की समस्या से राहत मिलेगा स्थानीय पंचयात जन प्रतिनिधियों व ग्राम वासियों के प्रयास से ग्राम रमतरा (गुरुर) मे 25 हर्ष पावर का नया ट्रांसफ़ार्मर लगा है ।

आपको बता दें की ग्राम रमतरा मे लगभग 400 की आबादी है जहाँ पूर्व से दो ही ट्रांसफ़ार्मर के भरोसे पुरे गांव मे विधुत आपूर्ति सप्लाई किया जाता था ।

भीषण गर्मी के चलते लाईट,मोटर, कूलर,पंखा टी वी ठीक से नहीं चलता था लो ओल्टेज की समस्या हमेशा बना रहता था इस समस्या से ग्रामीण जन लगातार कई वर्षो से जूझ रहा थे ।

इस समस्या का समाधान के लिए लगातार छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ब्लाक संयोजक गुरुर व वार्ड पंच (वार्ड 03) श्री झम्मन हिरवानी ने संबंधित अधिकारीयों को आवेदन निवेदन करते हुए समस्या का अवगत कराया जिसके बाद आज ग्राम रमतरा मे विधुत विभाग द्वारा विधुत आपूर्ति के लिए नया ट्रांसफ़ार्मर लगाया ।

जिससे ग्राम रमतरा मे वार्ड नंबर 01 से 05 वार्ड वासियों को विधुत समस्या से राहत मिलेगा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here