*कलेक्टर के निर्देश के बाद फील्ड में उतरा अमला*,, ,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
41

*कलेक्टर के निर्देश के बाद फील्ड में उतरा अमला*,,

,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

*मनरेगा के आधार भुगतान प्रणाली में प्रगति लाने मीटिंग में दिए थे निर्देश*

बीजापुर,,,,,,,,जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम में अधिक से अधिक मजदूरों को जल्द समाहित करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद जनपद स्तर के मनरेगा के जवाबदेह अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणों को आधार भुगतान प्रणाली से जोड़ने पंचायत स्तर पर जागरूक कर रहे हैं।
साथ ही अमृत सरोवरों के निर्माण एवं नवीनीकरण के उदेश्य से महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत मिशन अमृत सरोवर के तहत दीवार लेखन, मुनादी सहित जन जागरूकता अभियान कर रहे है।
इसी कड़ी में सरपंच एवं पंचों की उपस्थिति में अमृत सरोवर कार्य गैतापारा ग्राम पंचायत गंगालूर एवं जारगोया ग्राम पंचायत पदमुर में कार्यक्रम अधिकारी बिचेम ताती ,सी एफ पी टीम ब्लॉक एन आर एम विशेषज्ञ भूपेन्द्र कुमार , तकनीकी सहायक टीएल उर्वशा, रोजगार सहायक प्रताप सेमल द्वारा अमृत सरोवर और AEPS आधार सीडिंग जागरूकता समस्त श्रमिको को दी गई और कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने की निर्देश दिया गया। वहीं जिले की अन्य विकासखंडों में अमृत सरोवर संबंधी नारे लेखन भी किए जा रहे हैं।

सहायक परियोजना अधिकारी नारायण बंजारे ने बताया कि आधार भुगतान प्रणाली सुरक्षित एवं आसान है एक बार हितग्राही को अपना आधार बैक खाता से लिंक कराना है, जिसके बाद उस खाते में योजना के मजदूरी की राशि मिलने लगेगी। साथ ही मिशन अमृत सरोवर के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ग्रामीणों एवं आम नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि साहू द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here