*आवापल्ली- बसागुडा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास ,माओवादियों दवरा लगाए गए 25-25 kg का IED बरामद, थाना आवापल्ली, केरिपु 168, 222 की संयुक्त टीम द्वारा किया गया बरामद,केरिपु 168,222 और BDS बीजापुर की टीम ने मौके पर किया निष्क्रिय*,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*मौके पर IED बरामद एवं निष्क्रिय*
बीजापुर::::::::::माओवादियों द्वारा आवापल्ली- बासागुड़ा मार्ग पर रोड के बीच में 8×8 फिट लम्बाई चौड़ाई एवं 5 फिट गहराई का Fox Hole बनाकर 25-25 kg के 02 प्लास्टिक कंटेनर में सीरीज में IED लगाये गये थे।
सुरक्षा बलों को बड़ी नुकसान पहुचाने की नीयत से लगाये गये थे IED ।
दिनांक 24/05/2023 को थाना आवापल्ली, केरिपु 168 एवं 222 की टीम द्वारा आवापल्ली – बासागुड़ा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास से दोपहर 03.00 बजे आईईडी किया गया बरामद।
मौके पर केरिपु 168,222 और बीजापुर बीडीएस टीम द्वारा आईईडी को किया गया निष्क्रिय।
सुरक्षा बलो की सतर्कता एवं सुझबूझ से माओवादियों के मंसूबो को किया गया विफल।