अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस ग्राम कनागांव में प्रथम बार मनाया

0
74

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस ग्राम कनागांव में प्रथम बार मनाया
अंतागढ़
22 मई 2023 को ग्राम कानागांव मैं जंगोरायतर विद्या केतूल शिक्षण संस्थान दमकसा एवं किलेकोर रच्चा परमाहसूर गोटूल आदिम ज्ञान शिक्षण संस्थान पलामड़ी के तत्वधान में आयोजित हुआ इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच श्री धर्मसिंह बघेल तथा विशेष अतिथि वार्ड पंच हलबासिकसोड़ लोधेन बघेल थे इस अवसर पर इस कार्यक्रम के आयोजक श्री सोमारू राम गावड़े ,शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर ने बताया प्रकृति एवं पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए एवं हमें पृथ्वी पर रहने वाले सभी प्रकार के जीवन की सुरक्षा तथा उनके संरक्षण का ध्यान रखना चाहिए अंतरराष्ट्रीय जग मितान परिषद तथा जनहित परहित परोपकारवादी संस्थान नैसर्गिक पर्यावरण शिक्षा निकेतन ज्ञान बाड़ा दमकसा एवं किलेकोर्र रच्चा परमाहसूर गोटुल आदिम ज्ञान शिक्षण संस्था पल्लामाड़ी के तत्वधान में आयोजित इस कार्यक्रम में दिशा समाज सेवी संस्थान के सदस्यों के ओर से भी सम्मिलित हुए और आंगनबाड़ी के बच्चे तथा कार्यकर्ता ,सहायिका एवं ग्राम वासियों को संबोधित किए सर्वप्रथम ग्राम गायता गांव का जीव जंतुओं को रक्षा करने वाली ठाकुर दाई का पूजा अर्चना नारियल ,लाली से किए इस अवसर पर गोटूल समिति के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं गांव के लेया लेयोर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुगन भाई उयके कुमारी बाई कोरेटी ,श्यामबाई उयके सुगनतीन बाई बजारो उयके जयबत्ती कल्लो जमीता आचले संगीता उयके रामशिला कोमरा वेदवती गावड़े संध्या कौड़ौ नीता कौड़ो वीरेंद्र कुमार उयके बिकैकेश्वर उईके भुनेश्वर उयके सरवन कुमार उयके रघु उयके तथा अजय मरकाम दिशा समाज सेवी संस्था की ओर से मौजूद उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here