*विरोध के बाद तोड़ा गया निर्माणाधीन पुल…कच्चे से अंतागढ़ मार्ग पर हो रहा था घटिया निर्माण….*,,,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

0
85

*विरोध के बाद तोड़ा गया निर्माणाधीन पुल…कच्चे से अंतागढ़ मार्ग पर हो रहा था घटिया निर्माण….*,,,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

भानुप्रतापपुर:::::::::::लोक निर्माण विभाग के देखरेख में हिल ब्रो मेटेलिस कंट्रक्शन रायगढ़ के कंपनी द्वारा 158.82 करोड़ की लागत से कच्चे से अंतागढ़ तक 43 किलोमीटर की सड़क व 61 पुलिया के निर्माण का काम चल रहा है।

जिसमें ठेकेदार द्वारा स्तरहीन सामग्रियों का उपयोग कर पुल-पुलिया का निर्माण किया जा रहा था।

गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता महेंद्र कश्यप शनिवार को मौके पर पहुंचे और गुणवत्ता हीन दो पुलों को तोड़ने का आदेश दिया।

साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने व निर्माणाधीन सड़क में धूल से राहत दिलाने के लिए पानी डालने व पक्की डायवर्सन बनाने के भी निर्देश ठेकेदार को दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here