समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण, बेरोजगारी भत्ता सहित महत्वपूर्ण योजनाओं की व्यापक समीक्षा की,,,,,,,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के कार्यों की उपलब्धि पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं जिले मे बेरोजगारी भत्ता के पात्र अभ्यर्थियों की जानकारी एवं खाते मे बेरोजगारी भत्ता की राशि प्राप्ति की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी से लेते हुए शेष बचे पात्र आवेदकों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अर्न्तगत नवीन पंजीयन आवेदनों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र सुलभ कराने राजस्व एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। प्राकृतिक आपदा के अर्न्तगत प्रावधानों के अनुरूप आरबीसी 6.4 के प्रकरणों को नियत समय में पूर्ण कर पशु क्षति मानव क्षति के मुआवजा प्रकरण तत्काल तैयार कर मुआवजा स्वीकृत करने को कहा। खाद्य विभाग अन्तर्गत फर्जी राशनकार्डो को निरस्त करने और ऐसे राशनकार्डो मे खाद्यान्न वितरण की जानकारी लेते हुए वसूली सहित आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हैण्डपंप विहिन चिन्हीत बसाहटों में शेष बचे हैंडपंप को त्वरित खनन कराकर हैण्डपंप स्थापित कराने, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पिछड़े विकास खण्ड मुख्यालय में स्वीकृत विकास कार्यो के अर्न्तगत नवीन पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन, अनाज संग्रहण केन्द्र, पीडीएस दुकान, एसएचजी वर्किग शेड पेयजल हेतु हैण्डपंप स्थापना, देवगुड़ी निर्माण कार्यों की प्रगति कि सतत निगरानी रखने एवं विकास कार्य स्वीकृत करने को कहा। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संचालित मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का समुचित संचालन एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करने मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं डेंगू तथा मलेरिया से बचाव एवं उनके मरीजों को समुचित ईलाज सहित डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिए लोगो को जागरूकता लाने के निर्देश दिए।
जिले में महात्मा गांधी रुलर इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण कार्यों सहित संचालित विकास कार्यो एवं आर्थिक गतिविधियों का समुचित संचालन गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट के उत्पादन बढ़ाने एवं विक्रय हेतु दिशा-निर्देश दिए। कृषि विभाग द्वारा व्यक्तिगत किसानों द्वारा स्वीटकार्न की खेती की जा रही है। उन्हे तकनीकी मार्गदर्शन प्रदाय कर उत्पादन एवं आजिविका में वृद्धि के लिए आवश्यक निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों में घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने संचालित योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत दवाईयों की उपलब्धता, गुणवत्ता का नियमित निरीक्षण करने, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रतिदिन कम से कम 2 क्विंटल गोबर की खरीदी प्रत्येक गौठानो मे करने, गोबर से बने वर्मी खाद का विक्रय हेतु लैम्प्स मे शिफ्ट करने, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न एजेंडा पर विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत सहित नगरीय क्षेत्रों के सीएमओ उपस्थित थे।