नैमेड में हुआ 30 बिस्तर वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण,,,,, ,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
64

नैमेड में हुआ 30 बिस्तर वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण,,,,,

,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल 3 हजार से अधिक आबादी को सुगमतापूर्वक मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा- विक्रम मंडावी

नैमेड़ में हुआ 30 बिस्तर वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण

स्थानीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिला अस्पताल पर निर्भरता होगी खत्म -कलेक्टर

बीजापुर 01 मई 2023- बीजापुर मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत नैमेड़ को 30 बिस्तरों वालों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात मिली। ज्ञात हो कि नैमेड़ एवं उसके आस-पास विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों एवं मिनगाचल नदी उस पार के ग्रामीणों को सर्वसुविधायुक्त ईलाज की सुविधा मिलेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण कर क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी एवं संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का बीजापुर की जनता सदैव आभारी रहेगा, मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदाय करने हेतु नैमेड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मांग रखी थी जिस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने त्वरित स्वीकृति दी। आज से नैमेड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हेतु वैकल्पिक भवन की व्यवस्था कर संचालित की जा रही है। वहीं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति पश्चात् एकलव्य विद्यालय के भवन को आवश्यक मराम्मत एवं जीर्णोद्धार कर स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन हेतु बनाया गया। वर्तमान में एमबीबीएस डॉक्टर के अलावा आरएमएस, नर्स एवं अन्य कर्मचारियों को वैकल्पिक रुप से नियुक्त किया गया है। शासन स्तर पद संरचना स्वीकृति के बाद पूरा स्टाफ मिलेगा साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमी का चिन्हांकन हो चुका है, जल्द ही भवन निर्माण कार्य भी शुरु किया जाएगा। कलेक्टर श्री कटारा ने बताया कि जिले के जमीनी स्तर की स्वास्थ्य कार्यकर्ता अंदरुनी क्षेत्रों एवं विषम परिस्थितियों में जिले के ग्रामीणों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है जिसका देश एवं प्रदेश में प्रशंसा हो रही है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन होने के फलस्वरुप इस क्षेत्र के जमीनी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की सुविधा मिलेगी। वहीं नैमेड़ सहित मिनगाचल नदी उस पार के ग्रामीण एवं आस-पास के पंचायतों के 3 हजार से अधिक आबादी को सुगमतापूर्वक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी, अब बीजापुर जिला अस्पताल पर मरीजों का दबाव भी कम पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर नैमेड़ में एक ओर अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। वहीं जिला अस्पताल में मरीजों की दबाव कम होने से जिला अस्पताल में पहले से बेहतर और अच्छी सुविधाएं भी मिलने लगेगी। जिला प्रशासन स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर है और प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रही है। यह एक ऐतिहासिक पल है, जो जिले की उपलब्धि का कारक बनेगा। इस अवसर पर मितानिनों को भेट स्वरुप साड़ी का वितरण भी किया गया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नैमेड़ को नया एम्बूलेंस का भी सौगात मिला। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, बीज निगम के सदस्य श्री इम्तियाज खान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, जनपद सदस्य श्रीमती सुमन कोरसा, सरपंच नैमेड़ लच्छु ओयाम, सिविल सर्जन डॉ. वायके ध्रुव सहित जनप्रतिनिधिगण, डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्यकर्मी सहित गणमान्य नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here