मोनेट माइंस में कार्य नही मिलने से प्रभावित किसानों ने की सड़कजाम।
कांकेर/दुर्गूकोंदल:-
हाहलद्दी के ग्रामीणों ने चक्का जाम की चेतावनी शासन व प्रशासन को दिया था।
और आज सुबाह से ही कर दिये चक्काजाम बतादे कि मोनेट माइंस में कुछ प्रभावित किसानों को काम पर नही रखने और उन्के ट्रकों को कार्य पर नही रखने पर।
नाराज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आवेदन दिये थे कि 12/04/2023 को हमारे द्वारा ग्राम हाहलद्दी में माइंस मार्ग में चक्काजाम किया जायेगा जिसमें किसी भी प्रकार की जानमाल की नुकसानि होगी तो जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। उसी तरह दिन तिथि के अनुसार सुबाह छ:बजे से जाम किया गया वहां सैकड़ों की संख्या में ट्रको की कतार लगी है माइंस में गाडियों को जाने नही दिया जा रहा..।कहना है कि हमारी बातो को जब तक शासन प्रशासन व माइंंस प्रबंधन के द्वारा अमल नही किया जायेगा जब तक भुख हडताल पर रहेंगे।