*साजा में निर्दोष हिंदू युवक की नृशंस हत्या के विरोध में आज भानुप्रतापपुर बंद”*,,,,,,,,,,*आर. एल .कुलदीप की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर::::::::: 8 अप्रैल को बेमेतरा के (साजा) में हिंदू युवक भुनेश्वर साहू की नृशंस हत्या कर अनेक हिंदुओ से मारपीट की गई।
इस घटना से छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण समाज काफी आक्रोशित एवं उद्वेलित है।
जिसके विरोध में आज 10 अप्रैल को सर्व हिन्दू समाज एवं विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर नगर बंद है।
इसका साहू समाज एवं भारतीय जनता पार्टी भानुप्रतापपुर ने भी समर्थन किया है।