*पिकअप वाहन चालक सहित, बेशकीमती सागौन चिरान जप्त*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
86

*पिकअप वाहन चालक सहित, बेशकीमती सागौन चिरान जप्त*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर,भोपालपटनम:::::::::: वनपरिक्षेत्र(सा.) के द्वारा बीती रात मुखबिरी के सूचना पर लगभग 12:30 बजे बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतराष्ट्रीय फारेस्ट नाका तिमेड में पिकअप वाहन चालक सहित बेशकीमती सागौन चिरान दबिश देकर वाहन सहित जप्त करने में सफलता हासिल की है।

जप्त किया गया वाहन क्रमांक AP 28 TA 8206 है।

65 नग फारा एवम कड़ी सागौन चिरान था जिसका 1 . 428 घन मीटर है जिसकी कीमत 1 लाख 18 हजार बताया गया है।

वाहन चालक से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि नाम रामाजी क्रांति कुमार पिता किस्तैया निर्मल जिला तेलंगाना राज्य का रहने वाला है जो पिछले लगभग 4 5 वर्षों से फर्नीचर मार्ट का काम करते हुए भोपालपटनम में रह रहा है।

वाहन चालक ने बताया की पिकअप वाहन और सागौन चिरान भेरोजी सदानंदम का पुत्र भैरोजी अनिल का है।

जिसे तेलंगाना राज्य मंचिर्याल छोड़ने मुझे वाहन चालने के लिए 2000 रूपये देना कहकर वाहन को फॉरेस्ट नाका छोड़ने पहुंचे ।

गाड़ी को फॉरेस्ट नाका में वन विभाग के द्वारा दविश देखकर पकड़ना देखकर में वापस चला गया।

इस संबंध में वन विभाग के उपमंडल अधिकारी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि वाहन चालक के पास जो बिल सागौन चिरान का मिला है वह फर्जी है।

बीजापुर वनमंडल अधिकारी का गोल सील एवं बीजापुर वन परीक्षेत्र अधिकारी का सील और हस्ताक्षर भी मौजूद है।

इस संबंध में वन मंडल अधिकारी से दूरभाष से बात, चर्चा करने के लिए प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

बीजापुर वन परिक्षेत्र अधिकारी एच आर नाग से भी दूरभाष से जानकारी लेना चाहे लेकिन उन्होंने कहा है, कि तीमेड कहां है यह मामला मुझे कुछ नहीं मालूम गोलमोल जवाब देकर फोन काट दिया ।

यह मामला संदेह के घेरे में हैं ।

टी पी में दिनांक 09 /04 / 2023 का उल्लेख है।

यह तीनों ही नाका में , नाका के कर्मचारियों के द्वारा ऊपर दिया गया।

दिनांक को डालकर सील लगाकर हस्ताक्षर किया गया।

लेकिन सागौन चिरान भोपालपटनम वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा दिनांक 0 8 /04 / 2023 की रात पकड़ा गया है।

टी पी में विभाग के कर्मचारी 1 दिन पहले की तारीख डालकर सील एवम हस्ताक्षर कर रहे हैं।

मजे की बात तो यह है कि उस टी पी के पीछे बीजापुर वनोपज नाका का शील एवं हस्ताक्षर है।

भोपालपटनम वनोपज नाका का सील हस्ताक्षर है।

अंतरराष्ट्रीय वनोपज नाका तीमेड का भी सील हस्ताक्षर है।

जिसका पता लगाया गया तो भोपालपटनम के दोनों ही वनोपज नाका में जिसका उल्लेख ही नहीं है।
यह संदेह के घेरे में हैं।

बिल दिनांक 28/12/2020 का है, जिससे पता चलता है कि विभाग के किसी ना किसी कर्मचारियों का कहीं ना कहीं मिलीभगत हो सकता है।

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष बीजापुर वन मंडल अधिकारी के नेतृत्व में भोपालपटनम फर्नीचर मार्ट मालिकों के घरों में दबिश देकर दो ट्रक लगभग सागौन चिरान और 11 आरा मशीनों को जप्त किया गया था । जो नियमता गलत था ।

मगर विभाग मामले को गंभीरता से ना लेते हुए । लीपापोती कार्रवाई कर छोड़ दिया ।

किसी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जिसका परिणाम आपके सामने प्रस्तुत है।

फर्जी बिल पर जाली हस्ताक्षर वाला बिल के साथ वाहन चालक पकड़ा गया ।

अब यह देखना होगा कि विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले को किस प्रकार की कार्रवाई करेंगे यह देखने का विषय है।

विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है, कि कल रात भी कोई अन्य विभाग का कर्मचारी सागौन चिरान से भरे हुए इस पिकअप को अंतर्राष्ट्रीय नाका पार कराने के लिए वाहन के साथ थे।

उतने में ही वन विभाग का हमला ने दबिश कर पकड़ लिया जिससे उस कर्मचारी के मंसूबों पर पानी फिर गया।

यह भी पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय तस्करों को यह कर्मचारी मोटी रकम लेकर संरक्षण दे रहे है।

अंतरराष्ट्रीय नाका को अपनी चतुराई से पार करा देते हैं। समय रहते उच्च अधिकारी इस पर लगाम नहीं लगाया तो तस्करों का बोलबाला और बड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here