खाली कार्टून के विक्रय हेतु 27 अप्रैल तक सीलबंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित,, ,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
69

खाली कार्टून के विक्रय हेतु 27 अप्रैल तक सीलबंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित,,

,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

बीजापुर ,,,,,,,- जिले में संचालित मदिरा दुकाने क्रमशः 1-देशी मदिरा दुकान बीजापुर, 2-विदेशी मदिरा दुकान बीजापुर, 3-विदेशी मदिरा दुकान भैरमगढ़, 4 देशी मदिरा दुकान भोपालपटनम एवं 5-विदेशी मदिरा दुकान भोपालपटनम में वर्ष 2023-24 के लिए अर्थात 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाली अवधि हेतु मदिरा के खाली कार्टून के विक्रय हेतु निम्न शर्ताें के अधीन इच्छुक खरीद्दारों से निविदा सील बन्द लिफाफे में 27 अप्रैल 2023 को 3 बजे तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन जिला बीजापुर में आमंत्रित की गई है।
निधारित तिथि एवं समय तक प्राप्त निविदा को जिला स्तरीय गठित विक्रय समिति द्वारा 27 अप्रैल 2023 को शाम 4 बजे खोली जावेगी। सीलबंद निविदाएं जिला आबकारी अधिकारी सह जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केर्टिंग कार्पोरेशन लिमिटेड बीजापुर के नाम व्यक्तिगत या स्पीड पोस्ट से अंतिम तिथि तक कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए। समय पश्चात प्राप्त निविदा पर विचान नहीं किया जावेगा, वह स्वयं ही निरस्त मानी जावेगी। सीलबंद लिफाफों के उपर विषय अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए।
निविदा में भाग लेने हेतु इच्छुक निविदादाता का जीएसटी रजिस्टेªशन होना अनिवार्य होगा।
निविदा में भाग लेने हेतु इच्छुक निविदादाता द्वारा आवेदन शुल्क की राशि 1 हजार रूपए एवं सुरक्षा निधि की राशि 10 हजार रूपए पृथक-पृथक जिला प्रबंधक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉपोर्रेशन लिमिटेड, जिला बीजापुर के नाम से डीडी के माध्यम से देय होगा।
निविदा में चयनित नहीं होने की स्थिति में संबधित निविदाकार द्वारा जमा सुरक्षा निधि की डीडी तत्काल वापसी योग्य होगा।
चयनित निविदाकार को जिले के प्रत्येक मदिरा दुकानांे में प्रतिमाह पहुंचकर मदिरा के खाली कार्टून का क्रय करना होगा।
खाली कार्टून के विक्रय राशि को नगद या प्रबंधक संचालक सीएसएमसीएल रायपुर के नाम से डीडी के माध्यम से देय होगा।
किसी भी समय बिना कारण बताए निविदा निरस्त करने का अधिकार समिति को होगा।
निविदा का प्रारूप एवं मदिरा दुकानेां की अवस्थिति की जानकारी अवकाश दिवसों को छोड़कर शेष दिवसो में कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक शेष दिवसों में कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक सी-5 कलेक्टोरेट परिसर जिला बीजाुपर से प्राप्त की जा सकती है।
जिला प्रबंधक द्वारा किसी भी मितव्ययता को दृष्टिगत रखेते हुए शासन हित में जो भी अन्य शर्ते लगाना उचित होगा लगाया जा सकता है उसे मान्य करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here