*मत्स्य कृषको को विधायक श्री विक्रम मंडावी ने किया मोटरसाइकिल और आइस बाक्स का वितरण* *मोटरसाइकिल मिलने से मछली विक्रय मे किसानों को होगी सहूलियत आय के स्त्रोत मे होगा इजाफा- श्री विक्रम मंडावी*,,,, ,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
172

*मत्स्य कृषको को विधायक श्री विक्रम मंडावी ने किया मोटरसाइकिल और आइस बाक्स का वितरण*

*मोटरसाइकिल मिलने से मछली विक्रय मे किसानों को होगी सहूलियत आय के स्त्रोत मे होगा इजाफा- श्री विक्रम मंडावी*,,,,

,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

बीजापुर ,,,,,,,,/क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी द्वारा शासन के योजना मत्स्य पालन प्रसार योजना और पीएमएमएस योजना के तहत आदिवासी वर्ग के 05 हितग्राहियों को मोटरसाइकिल और आइस बाक्स का वितरण किया गया।विधायक श्री विक्रम मंडावी ने बताया कि शासन की योजना से प्राप्त मोटरसाइकिल और आइस बाक्स वितरण से मछली बेचने मे किसानों को सहूलियत होगी दूर-दराज के हाट-बाजार और शहरों में बहुत आसानी से मछली बेच पाएंगे वहीं मछली के सुरक्षित रख-रखाव हेतु आइस बाक्स भी दिया गया है जिससे मछली ज्यादा समय तक सुरक्षित रहेंगे जिससे मत्स्य कृषको को लाभ मिलेगा विधायक ने कहा कि शासन की समस्त योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित कर उनकी आजिविका संवृद्धि के लिए विभागीय अमला लगातार जमीनी स्तर हितग्राहियों का चयन कर उसे लाभान्वित करने का कार्य कर रहा है जिससे सभी वर्गों के पात्र हितग्राहियों शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।मोटरसाइकिल और आइस बाक्स प्राप्त मत्स्य कृषक मेट्टा केशा,मनोज फरसके,टिंगे सुनील,भीमा साहनी और विकास सड़मेक ने विधायक श्री विक्रम मंडावी और मत्स्य विभाग का आभार व्यक्त कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल के अभाव में मछली विक्रय मे काफी मशक्कतो का सामना करना पड़ता था अब बहुत आसानी से मछली विक्रय कर पाएंगे ।वहीं मत्स्य निरीक्षक श्री दामोदर यालम ने बताया कि मोटरसाइकिल मे 60 फीसदी और आइस बाक्स मे सौ फीसदी अनुदान हितग्राहियों को प्राप्त हुआ है।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे सहित जनप्रतिनिधिगण,अधिकारी-कर्मचारी एवं मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here