*बेरोजगारी भत्ता के लिए आनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल प्रारंभ* ,,,,,
,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
*मोबाईल अथवा च्वॉइस सेंटर के माध्यम से होगा आवेदन*
*बेरोजगारी भत्ता हेतु बनाए गए है जिले में 24 क्लस्टर*
*नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त*
बीजापुर ,,,,,,,,,/ बेरोजगारी भत्ता योजना अन्तर्गत 01 अप्रेल से 2023 से आनलाईन पोर्टल प्रारंभ किया गया है इस संबंध में जिला बीजापुर के समस्त जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायो मे एक हेल्प डेस्क बनाया गया है जहाँ आवेदक योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।आवेदकों के शिकायतों की त्वरित निराकरण हेतु कार्यालय कलेक्टर बीजापुर मे शिकायत निवारण प्रकोष्ठ बनाया गया है ,जिसके नोडल अधिकारी जिला रोजगार अधिकारी श्री ऋषिकेश सिदार ( मोबाइल नंबर 7587490488) है।जिला बीजापुर मे बेरोजगारी भत्ता के प्राप्त आवेदनों की सत्यापन हेतु जिले में जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायो मे 24 क्लस्टर बनाए गए हैं।सभी क्लस्टर के नोडल अधिकारी राजपत्रित अधिकारी एवं उनके दो सहायोगी अधिकारी की नियुक्ति की गई है ।इस समिति को प्राप्त होने वाले समस्त आवेदनो की सत्यापन निर्धारित तिथि मे किया जाएगा।जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए सभी क्लस्टरों मे आवेदकों की बैठक ,पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा, इच्छुक आवेदक 01 अप्रेल से अपना आवेदन berojgaribhatta.cg.nic.in साईट पर किसी भी स्थान से आनलाईन आवेदन कर सकते है तथा च्वॉइस सेंटर के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।इस योजना से संबंधित आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता के संबंध में निर्देशो की मार्गदर्शिका पोर्टल मे उपलब्ध है ।पात्र आवेदकों की आवेदनो की सत्यापन हेतु जनपद पंचायत बीजापुर मे चेरपाल,धनोरा, गंगालूर, नैमेड़, तोयनार,जनपद पंचायत उसूर मे आवापल्ली, ईलमिड़ी,उसूर,बासागुड़ा, पामेड़, जनपद पंचायत भैरमगढ़ मे नेलसनार,भैरमगढ़, कुटरू एवं जनपद पंचायत भोपालपट्टनम मे भोपालपट्टनम, चेरपल्ली, मद्देड़, एवं चंदूर मे क्लस्टर बनाया गया है इसी प्रकार नगर पंचायत भैरमगढ़ मे शास.उ.मा.वि भैरमगढ़ व आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल भैरमगढ़ एवं नगरपंचायत भोपालपट्टनम मे कार्यालय नगरपंचायत भोपालपट्टनम, तथा नगरपालिका बीजापुर मे कार्यालय नगरपालिका बीजापुर मे क्लस्टर बनाया गया है।आवेदकों को उनके सत्यापन हेतु क्लस्टर की जानकारी उनके मोबाइल मे एसएमएस के माध्यम से होगी,जहाँ पर आवेदक को निर्धारित तिथि एवं समय अपने मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा ।प्राप्त आवेदनों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरीय निकाय के द्वारा स्वीकृत/अस्वीकृत की जाएगी।जिला स्तर पर इस योजना के सफलता पूर्वक संचालन हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी को नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री ऋषिकेश सिदार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।