*एक बाइक पर एक, दो, तीन, नहीं 7 लोगों ने की सवारी*,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट *
कांकेर::::::::::::::कांकेर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में एक बाइक पर 7 लोग सवारी करते दिख रहे हैं।
वीडियो कांकेर के माकड़ी के पास का है।
जिसमें एक बाइक में दंपति सहित पांच बच्चे सवार है।
इसके अलावा बहुत सारा सामान भी लदा है।
वीडियो देखने से लग रहा है कि जैसे वे गांव गांव फेरी वाले हैं जो अपना बोरिय बिस्तर लेकर एक जगह से दूसरे जगह जा रहे हैं।
इस वीडियो को रायपुर से कांकेर जा रहे एक शख्स ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।