*कोको पाढ़ी के जन्मदिन पर ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फल वितरण किया गया*,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंदल :::::::: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय युवा कांग्रेस महासचिव देश की राजधानी दिल्ली के प्रभारी आदरणीय पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी क जन्मदिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गुकोंदल में मरीजों को ,फल वितरण कर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस के जिला महामंत्री गोपी बढ़ाई, युवा कांग्रेस विधनसभा उपाध्यक्ष आंनद तेता भानुप्रतापपुर श्री राजू संधोडिया(जिला संयोजक कांकेर),श्री लालचन्द दुग्गा(अध्यक्ष आईटी सेल ब्लॉक दुर्गुकोंदल,श्री मान सोमदेव कोरेटी, श्री तुषार शांडिल्य, गुड्डू जैन, सन्नी सेन, पुष्कर नरेटी एवम हास्पीटल के कर्मचारी उपस्थित थे l