*छ. ग. शासकीय लघुवेतन कर्मचारी संघ ने, बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल से मिलकर, ज्ञापन सौंपा*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
92

*छ. ग. शासकीय लघुवेतन कर्मचारी संघ ने, बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल से मिलकर, ज्ञापन सौंपा*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

जगदलपुर:::::::::: छ. ग. शासकीय लघुवेतन कर्मचारी संघ पदाधिकारियों ने अनुरोध पत्र विधायक जी समक्ष सादर प्रस्तुत करते हुए कहा की कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर जगदलपुर के अधीन वर्ष 2015-16 से अब तक मजदूरी दर पर वेतन पाने वाले आर्थिक रूप से अत्यंत ही कमजोर तबके के कर्मचारियों को बिना कोई पूर्व सूचना दिए एकतरफा सेवा से पृथक कर दिया गया है ।

कर्मचारियों की संख्या लगभग 276 है कर्मचारी को मजदूर दर पर ही वेतन का भुगतान किया जा रहा था 6 से 8 वर्षों से निरंतर ही मजदूरी दर पर अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं ।

276 परिवार के समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या आ गई है।

बस्तर विधायक श्री बघेल ने आश्वासन देते हुए कहा की इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात करते हुए उनकी समस्या को उनके सामने रखने की बात कहीं हैं, और निश्चित रुप से जो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं उनको जरूर न्याय मिलेगा साथ ही जो अधिकारी इसमें सम्मिलित उनके खिलाफ कार्यवाही कर कर्मचारीयों को न्याय दिलाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here