*एकदिवसीय देवरबीजा परिक्षेत्र जिला-बेमेतरा ”यादव सम्मेलन” का प्रथम सत्र संपन्न हुआ,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
61

*एकदिवसीय देवरबीजा परिक्षेत्र जिला-बेमेतरा ”यादव सम्मेलन” का प्रथम सत्र संपन्न हुआ,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

* बेमेतरा:::::::::::दीप प्रज्वलित:- सामाजिक पदाधिकारी व समाज के यादव बंधुओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर यादव सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया।

*प्रथम सत्र:- मुख्य अतिथि के रूप मे श्री अवधेश सिंह चंदेल जी (पूर्व विधायक बेमेतरा) अध्यक्षता श्री चिंताराम यादव जी (जिलाध्यक्ष झेरिया यादव समाज बेमेतरा) विशिष्ट अतिथि श्री ललित यादव जी (पार्षद 32 चरोदा भिलाई) श्रीमती सती यादव जी (पार्षद 12 कुम्हारी नगर पालिका) श्रीमती केशर राजेश सोरी जी (जनपद सदस्य बेरला) श्री संजीव तिवारी (वरिष्ठ भाजपा नेता देवरबीजा) मोतीलाल यादव, मीना यादव, सुशीला यादव(पंच ग्राम पंचायत देवरबीजा) पीताम्बर यादव (जिलाध्यक्ष मुंगेली) बलराम यादव(पूर्व पार्षद बेरला) अनुजराम यादव, सुंदरलाल यादव, अमित यादव, सुरेश यादव, बीरसिंग यादव, गयानंद यादव, कुंती यादव, संतोषी यादव, रजनी यादव सहित सामाजिक पदाधिकारी व समस्त यादव बंधुगण एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here