*ग्राम पंचायत गुन्लापेटा में एफएलएएन के तहत सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित*,,,,,,,,,,,*भोपाल पटनम से जर खान की रिपोर्ट*

0
103

*ग्राम पंचायत गुन्लापेटा में एफएलएएन के तहत सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित*,,,,,,,,,,,*भोपाल पटनम से जर खान की रिपोर्ट*

भोपाल पटनम::::::::जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर श्री बलीराम बघेल एवं मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री विजेन्द्र राठौर के निर्देशन में ग्राम पंचायत गुन्लापेटा में एफएलएन मिशन के तहत प्राथमिक शाला गुन्लापेटा, बालक आश्रम गुन्लापेटा, कन्या पूर्व माध्यमिक शाला गुन्लापेटा में श्री मल्लैया सर से. नि. शि. के मुख्य आतिथ्य एवं श्री कंडिक नारायण विकासखंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का पालकों की उपस्थिति में असर टूल के माध्यम से आंकलन किया गया। सामाजिक अंकेक्षण शिविर में आए सभी पालकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने अपने बच्चों के शैक्षणिक स्तर को जाना। सभी ने इस तरह के कार्यक्रम होने से शिक्षा के गुणवत्ता को सुधारने में मदद मिलने की संभावना व्यक्त की। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि एफएलएन मिशन बच्चों के मूलभूत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में वृद्धि करना है, इसके लिए शिक्षकों के साथ–साथ पालकों की सहभागिता की आवश्यकता है। इस अवसर पर एपीसी श्रीनिवास एटला ने आए हुए पालकों एवं समुदाय के लोगों को एफएलएन एवं नई शिक्षा नीति के बारे में बताया, साथ में सभी बच्चों का असर टूल के माध्यम से आंकलन किया। जिसमें भाषा में लगभग 50 प्रतिशत बच्चे कहानी स्तर, 30 प्रतिशत बच्चे अनुच्छेद स्तर, 12 प्रतिशत बच्चे शब्द स्तर 5 प्रतिशत बच्चे अक्षर स्तर पर एवं 3 प्रतिशत बच्चे प्रारंभिक स्तर पर होना पाया गया। इसी तरह गणित एवं अंग्रेजी का भी आंकलन किया गया। राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की भी इस अवसर पर जांच की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक, उप सरपंच, संकुल प्राचार्य भूपत राव झाड़ी, संकुल समन्वयक यालम शंकर, ग्राम पंचायत सचिव, संकुल के समस्त शिक्षक, तथा बच्चे उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here